भारतीय जनता पार्टी में नकारात्मक छवि वाले सांसदों के टिकट कटेंगे.भारतीय जनता पार्टी ने एक सूची बनाई है.यह सूची 2019 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बनाई गई है.जो सांसद अपने कार्य में फेल हुए है उनको टिकट नही दिया जाएगा.सांंसदों के अच्छे ढ़ग से कार्य ना करने के तरीके पर पीएम मोदी पहले ही नारजगी जता चुके है.भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान ने यूपी में 80 सीटे जीतने का लक्ष्य रखा है.भारतीय जनता पार्टी के लिए सबसे बड़ी चुनौती उनके सांसद बन चुके है जिससे निपटने के लिए पार्टी 2019 के चुनाव में इन सांसदो के टिकट काटेगी.
अगले पेज पर जानिए किसका कटेगा टिकट
नाकारात्मक छवि वाले सांसदों पर नजर
भारतीय जनता पार्टी दो दर्जन सांसदों के टिकट कटेंगी. पार्टी आलाकमान के नेतृत्व के निर्देश पर बन रही है सूची, नाकारात्मक छवि वाले सांसदों पर नजर,नाकारात्मक छवि वाले सांसदों की सूची लगभग बनकर तैयार ,बीजेपी को अब 2019 जीतने की चिंता, सांसदों ने लक्ष्य को पूरा करने में फेल,कई माननीयों ने दिखाई निष्क्रयता,पीएम मोदी पहले ही जता चुके नाराजगी,सूबे से 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा गया,सबसे बड़ी चुनौती सांसद ही बन चुके हैं.
बीजेपी को 2019 की चिंता
धीरे धीरे लोकसभा 2019 का चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे पार्टीयों की चिंंता बढ़ती जा रही है.पार्टीयों ने लोकसभा चुनाव की तैयारी अपने -अपने ढ़ग से शुरु कर दी है.भारतीय जनता पार्टी ने कमजोर सांसदों के टिकट काट कर चुनाव की तैयारी शुरु की है.पिछले साल संसद में पीएम मोदी ने कुछ सांसदों के कार्य करने के तरीके पर नाराजगी जाहिर की थी.जिसके बाद पार्टी आलाकमान ने इन कमजोर सांसदों के टिकट पर विकल्प तलाशने शुरु कर दिए है पार्टी के अन्दर खबर के अनुसार इस बार नामी सांसदों के टिकट कटेंगे जिन्हें सुनकर चौर जाएगे आप.इस बार लगभग पार्टी दो दर्ज सांसदों की छुट्टी करने वाली है.