डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीएड द्वितीय वर्ष (बैच 2023-24) की प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है।
AGRA:-
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीएड द्वितीय वर्ष (बैच 2023-24) की प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है।
18 से 31 अक्तूबर तक संबंधित कॉलेजों में ही परीक्षाएं कराई जाएंगी। कुल 301 कॉलेजों में परीक्षा होनी है।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के मुताबिक कॉलेजों को जारी कार्यक्रम के अनुसार ही निर्धारित तारीख पर परीक्षा करानी है।
परीक्षा में नियमित के साथ पूर्व छात्र भी शामिल होंगे।
प्रायोगिक परीक्षा कराने के लिए निर्धारित परीक्षकों की सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से संबंधित कॉलेजों व परीक्षकों को दे दी जाएगी।
परीक्षा 2 आंतरिक व एक वाह्य परीक्षक कराएंगे।
विश्वविद्यालय ने दो आंतरिक परीक्षकों में से एक पात्र आंतरिक परीक्षक संबंधित कॉलेज का रखने का निर्णय लिया है।
कॉलेज के प्राचार्य बीएड के किसी शिक्षक को परीक्षक बनाने के लिए पात्रता को देखते हुए संस्तुति करेंगे।
उनके संबंधित प्रमाणपत्र 16 अक्तूबर तक बेसिक साइंस इंस्टीट्यूट, खंदारी परिसर में प्रो. बिंदुशेखर शर्मा के पास जमा कराने होंगे।
ऐसा न करने पर माना जाएगा कि संबंधित कॉलेज परीक्षा में अपना आंतरिक परीक्षक बनवाने का इच्छुक नहीं है।
परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक परीक्षक की ओर से किसी विद्यार्थी को प्रायोगिक परीक्षा में 80 फीसदी से अधिक अंक देने पर परीक्षार्थियों के रिकॉर्ड को संबंधित कॉलेज की ओर से सुरक्षित रखना होगा।
विश्वविद्यालय की ओर से इसे मांगा जा सकता है।
परीक्षकों को परीक्षा के दौरान 5 मिनट की वीडियो, 5 फोटोग्राफ भी अपलोड करने होंगे।