Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सिद्धार्थनगर में तोड़ी गई आंबेडकर की मूर्ति, शरारती तत्वों ने एक हाथ तोड़ा

Ambedkar Statue broken

Ambedkar Statue broken

उत्तर प्रदेश में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं को अराजक तत्वों द्वारा तोड़े जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सिद्धार्थनगर जिला का है। यहां शरारती तत्वों ने अंबेडकर प्रतिमा का एक हाथ तोड़कर हड़कंप मचा दिया। अंबेडकर की प्रतिमा टूटी हुई देखकर समाज के लोग भड़क उठे। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझाकर हालात काबू में किए। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, मामला सिद्धार्थनगर जिला के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के गौहनिया गांव का है। यहां शरारती तत्वों ने अम्बेडकर की मूर्ति का एक हाथ तोड़ डाला। मूर्ति टूटी देख ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। गांव में तनाव देख किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया लेकिन ग्रामीण दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। शुक्रवार की रात हुई घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

बता दें कि यहां मूर्ति तोड़ने के ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के एटा जिला के थाना जलेसर कस्बे में मोहल्ला गोला कुआं में तिराहे के पास स्थित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा को अराजक तत्वों ने तोड़ दिया था। वहीं आजमगढ़ में भी संविधान निर्माता की मूर्ति को निशाना बनाया गया था। यहां थाना अहरौला के गांव राजापट्टी में लगी बाबा साहब की प्रतिमा बीती रात तोड़ दी गई थी। इसके अलावा कई जिलों में और भी मूर्तियां तोड़े जाने के मामले प्रकाश में आये। विपक्षियों का कहना है कि एक तरफ जहां मोदी सरकार दलितों पर भरोसा जता रही है लेकिन भाजपाई गुंडे लगातार महापुरुषों की मूर्तियां तोड़कर तुक्षता का परिचय दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- कैसरबाग में बुजुर्ग की लूट के बाद गला घोंटकर हत्या

ये भी पढ़ें- यूपी सरकार की किसान कर्जमाफी योजना में पलीता, सीएम से शिकायत

ये भी पढ़ें- देश के टॉप थ्री थानों में शुमार गुडंबा में महिला की गला दबाकर हत्या

ये भी पढ़ें- देवरिया में दबंगों ने पेड़ से बांधकर लड़के को बेल्ट से पीटा, वीडियो वायरल

Related posts

अखिलेश ने कराई सपा में इस नेता की घर वापसी

Shashank Saini
7 years ago

दुग्ध उत्पादक किसानों ने सड़क पर दूध बहाकर किया प्रदर्शन। दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति द्वारा दूध का रेट 6 रुपया घटाने पर किया विरोध। दूध का पुराना रेट देने की मांग की।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बंद के दौरान पुलिस ने भी गाड़ियाँ तोड़ी : सावित्री बाई फूले

Shivani Awasthi
7 years ago
Exit mobile version