Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

डा. फरहत खान ने किया फतेहपुर सीकरी से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान

आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी करना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी हो या बहुजन समाज पार्टी या कांग्रेस और बीजेपी सभी ने जनता के बीच जाकर अपनी पहुँच बनानी शुरू कर दी है। इसमें सबसे ख़ास तैयारियां बसपा कर रही है क्योंकि उसे पिछले लोकसभा चुनावों में एक भी सीट नहीं मिल सकी थी। ऐसे में ये चुनाव उसके लिए करो या मरो वाला रहने वाला है। इस बीच एक कद्दावर मुस्लिम नेता ने बसपा के गढ़ से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है जिससे नए समीकरण बनते दिख रहे हैं।

डा. फरहत खान ने किया ऐलान :

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले मुस्लिम चिकित्सक डॉ. फरहत खान द्वारा चुनाव लड़ने के ऐलान से भाजपा की राह आसान हो सकती है। उन्होंने कहा है कि वे फतेहपुर सीकरी लोकसभा से चुनाव मैदान में उतरेंगे। ये मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। यदि ये प्रत्याशी चुनाव मैदान में आये, तो भाजपा की राह इस सीट पर बेहद आसान हो सकती है, वहीं बसपा का एक बार फिर इस सीट को जीतने का सपना टूट सकता है।

वायरल हो रहे संदेश में लिखा है कि डॉ. फरहत खान आगामी 2019 लोकसभा चुनाव में फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से 2019 का चुनाव लड़ रहा हूं जिसके लिए शहर व देहात के लोगों से दुआओं की दरख़्वास्त है।

कौन हैं ये मुस्लिम चिकित्सक :

जिले के मुस्लिम चिकित्सक डॉ. फरहत खान शहर के जाने माने सर्जन हैं। इनका एमजी रोड पर अपना अस्पताल है। इसके अलावा गरीबों की सेवा के लिए इनके द्वारा कई बड़े प्रयास किये गये हैं। एसएम चैरीटेबल ट्रस्ट के माध्यम से डॉ. खान गरीबों की सेवा कर रहे हैं। अब वे एक कदम आगे बढ़ाते हुए लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

Related posts

नेपाल बॉर्डर पर SSB ने 81 तलवारों का जखीरा किया बरामद

Sudhir Kumar
7 years ago

कानून व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर लिया गया एक्शन

UP ORG Desk
6 years ago

वाराणसी :- संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचे पीएम मोदी

Desk
1 year ago
Exit mobile version