ईद को देखते हुए राजधानी में सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किये गए हैं. मुस्लिम समुदाय के त्यौहार ईद को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है. आये दिन त्योहारों पर हमले करने या बम से उड़ा देने की अफवाहों को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा के खास प्रबंध किये हैं.
ड्रोन की नजर में शहर:
- लखनऊ पुलिस ने अब संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया है.
- ड्रोन की सहायता से पुराने लखनऊ के कई इलाकों पर नजर रखी जा रही है.
- लखनऊ शहर पश्चिमी (पुराना लखनऊ) के थाना चौक ,बाजारखाला पर नजर हैं.
- वहीँ सहादतगंज तथा तालकटोरा क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से सघन चेकिंग की जा रही है.
- घरो की छतों और गलियो में कोई प्रतिबंधित या संदिग्ध वस्तु होने के संबंध होने में डिजिटल इमेजिंग कराई जा रही है.
- पुलिस की कई टीम भी इस दौरान इलाके में दिखाई दे रही है.
#लखनऊ : पश्चिमी शहर (पुराना लखनऊ ) के थाना चौक, बाजारखाला, सहादतगंज तथा तालकटोरा क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से की जा रही है सघन चेकिंग। pic.twitter.com/lPPMHxBl30
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 13, 2017
आने वाला है ईद का त्यौहार:
- रमजान के मुबारक महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग 30 दिन का रोज़ा रखते हैं.
- हर साल रमजान के मुबारक महीने में रोजेदार 30 दिन रोज़ा रखते हैं.
- मुस्लिम पूरी अकीदत के साथ गातार रोजे रखते है.
- रोजा रखने के दौरान धार्मिक तौर तरीके का पूरे अनुसरण करते हैं.
- सवेरे सेहरी के दौरान उठा कर सेहरी करते हैं.
- इसके बाद नमाज को अदा कर के दिन भर रोजा रखते हैं.
- इस दौरान वो अपनी खिलौने की दूकान भी चलाते हैं.
- जबकि शाम को अपने मुस्लिम दोस्तों के साथ वह पूरे परम्परागत ढंग से रोजा खोलते हैं.