आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग सभी मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए अभियान चलायेंगा. इसके लिए 1 जून से 30 जून तक एक महीने कल लिए बूथ लेवल अधिकारी घर घर जाकर पुनरीक्षण करेंगे.
एक महीने चलेगा नामांकन कार्यक्रम:
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आज सूचित किया कि 2019 चुनाव के मद्देनजर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के जून महीने में बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जायेंगे.
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से वंचित व्यक्तियों का पात्रता अनुसार मतदाता सूची में शत प्रतिशत नाम शामिल करवाएं जायेंगे.
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल0 वेंकटेश्वर लू ने आज बताया कि प्रदेश के सभी भाग संख्याओं पर बी0एल0ओ0 एवं सुपरवाइजर की नियुक्ति एवं उन्हें प्रशिक्षित किया जा चुका है.
बूथ लेवल अधिकारी 1 जून से 30 जून तक घर-घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन का कार्य करेंगे।
छूटे हुए मतदाताओं का होगा नामांकन:
उन्होंने बताया कि बूथ लेवल अधिकारी उन लोगों का नामंकन करवाएंगे जो 1 जनवरी 2018 तक 18 साल के हो गये हो या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर चुके और किसी वजह से उनके नाम निर्वाचक नामावली शामिल होने से छूट गए हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ये भी बताया कि जून में दूसरे रविवार एवं चौथे रविवार को ग्रामीण एवं शहरी निकायों, रेजीडेण्ट वेलफेयर एसोसिएशन्स, मुहल्ला सुधार समितियों इत्यादि में खुली बैठक (बी0एल0ओ0 द्वारा) में अपडेटेड मतदाता सूची भी पढी जाएगी एवं दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी।
बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा उक्त घर-घर सत्यापन के दौरान आश्रयहीन, घूमंतू जनजातीय समूह, विकलांग व्यक्तियों, विमुक्त कराए गए बंधुआ मजदूरों, दिव्यांग जन तथा अन्य प्रकार से वंचित व्यक्तियों का पात्रतानुसार मतदाता सूची में नाम शामिल किए जाने की कार्यवाही भी की जाएगी।
जिन घरों में ऐसे व्यक्ति मिलते हैं जिनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हैं अथवा फार्म-6 लेकर नाम जोड़ने की कार्यवाही प्रारम्भ नहीं की गयी है उनसे फार्म-6 भरवा कर उनका नाम मतदाता सूची मे शामिल किए जाने की कार्यवाही की जाएगी।
सर्वेक्षण के दौरान बीएलओ द्वारा अपने से सम्बन्धित क्षेत्र के सभी नये मकानों और नई कालोनियों के मकानो का भी सर्वेक्षण किया जाएग
खुली चौपालों में तुरंत होगा नाम दर्ज:
एल0 वेंकटेश्वर लू ने बताया कि इस अवधि मे ऐसे मतदाता जिनके नाम एक से अधिक जगह मतदाता सूची मे है, ऐसे मतदाताओं का सत्यापन भी घर-घर जाकर किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि खुली बैठक के दौरान किसी मतदाता का नाम किन्ही कारणों से मतदाता सूची मे शामिल नही हो पाया है तो उसी जगह सम्बन्धित मतदाता के नाम शामिल किए जाने के बारे मे सम्बन्धित फार्म भरवा लिए जाएंगे।
इसी प्रकार बैठक के दौरान यदि कोई मतदाता सामान्यतः निवास नही कर रहा है और उसका नाम मतदाता सूची मे शामिल है, तो निर्वाचक नामावली से नाम अपमार्जन किए जाने की नियमविहित प्रक्रियानुसार कार्यवाही की जाएगी।
सिविल सोसाइटी संगठन, आरडब्ल्यूए, सिविल डिफेन्स वालिण्टयर्स, युवा दल के साथ-साथ गैर राजनैतिक एनजीओ तथा शैक्षिक संस्थाओं के स्वयं सेवक छात्रों, राष्ट्रीय सेवा योजना के कैम्पस अम्बेसडर, स्वयं सेवकों और एनसीसी कैडेटों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं का भी इस अवधि मे होने वाले कार्यो में सहयोग लिया जायेगा।