- उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के मीरगंज सीएचसी पर लाइट के न आने से अंधेरा छा गया है, मरीज गर्मी में परेशान हो रहे है, अस्पताल में भर्ती शबनम ने बताया कि यहाँ पर जब से वो भर्ती हुई है लाइट नही आयी है।
- लाइट न आने से गर्मी और अंधेरे में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वही शबनम की माँ ने बताया कि अस्पताल प्रशासन की तरफ से लाइट की कोई भी व्य्वस्था नही की गयी है वो खुद बाहर से मोमबत्ती खरीदकर लायी है, जिसके कारण कमरे में कुछ उजाला हुआ है।
- सीएचसी अधीक्षक नवनीत अग्रवाल से जब बात की तो उन्होंने बताया कि अस्पताल की लाइट में कुछ खराबी आ जाने के कारण लाइट की सप्लाई नही हो पा रही है, सोचने बाली बात है कि ऐसी कौन सी बड़ी समस्या आ गयी जो सही नही हो पा रही है।
- सीएमओ विनीत शुक्ला को फ़ोन पर पूरे प्रकरण को बताया तो उन्होंने कहा कि मैं अभी पूरे मामले को संज्ञान में लेता हूँ।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]