इंडो-नेपाल सीमा (indo Nepal border) से सटे पीलीभीत के थाना हाजरा में नेपाली हाथियों और गैंडों के झुंड ने जमकर तांडव मचाया. ये हाथी नेपाल की शुक्ला-फांटा और लग्गा-बग्गा से होते हुए सीमा पारकर भारत की सीमा में दाखिल होते रहते हैं.
पीलीभीत में फसलों को पहुँचाया भारी नुकसान
- ये जानवर फसल बर्बाद कर वापस लौट जाते है.
- इसमें लखीमपुर और पीलीभीत टाइगर रिजर्व का वन क्षेत्र शामिल है.
- लेकिन किसानों की गंभीर समस्या से निपटने के लिए कोई भी आगे नहीं आ रहा है.
- इन जानवरों ने किसानों की गन्ने और धान की खड़ी फसल को पूरी तरह तबाह कर दिया है.
- पीलीभीत के हाजरा का वन क्षेत्र लखीमपुर व टाइगर रिजर्व के बरही रेंज में आता है.
- यहां की पुलिस और वन विभाग एक दूसरे पर कार्यवाही की बात कहकर इस मामले को टाल देते हैं.
- हालंकि वन अधिकारी पटाखे और आग दिखाकर इन हाथियों को भगाने का काम भी करते रहे हैं.
इंडो-नेपाल बॉर्डर पार कर आते हैं भारत में:
- पीलीभीत के इंडो-नेपाल सीमा के पिलर नंबर 24-27 पर हाथियों व गैंडो के झुंड ने जमकर तांडव मचाया.
- हाथियों और गैंडों ने धान और गन्ने खड़ी फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया.
- स्थानीय लोगों के अनुसार, सीमावर्ती इलाको में किये यही से होकर जंगल में जाते हैं.
- थाना हाजरा के टाटरगंज और अन्य गांवों के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
- जबकि इस बाबत अधिकारी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं और मौन साधे बैठे हुए हैं.