मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में ‘खाकी’ का खौफ लगातार जारी है। ताबड़तोड़ हो रहे एनकाउंटर से अपराधियों में खौफ तो इस कदर कायम हुआ कि उनमें जमानतें निरस्त कराकर कोर्ट में सरेंडर करने की होड़ लग गई। अपराधियों में पुलिस का खौफ इस कदर व्याप्त हो गया कि वह जेल से बाहर आने में भी घबरा रहे हैं। जो अपराधी जेल के बाहर हैं वो अंडरग्राउंड हो गए हैं।
दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में सोमवार की देर रात पुलिस और बदमशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए है। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दो बदमाश मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि चार बदमाशों ने देर रात एक्सप्रेस वे पर एक कैब चालक को घायल कर उसकी कार लूट ली थी।
पुलिस के मुताबिक, यह मुठभेड़ थाना दादरी क्षेत्र में हुई है। बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे कुछ बदमाशों ने पहले एक कैब रुकवाई और ड्राइवर को चाकू मारकर घायल कर दिया। इसके बाद कैब लूटकर फरार हो गए। कैब के ड्राइवर ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।
इसी दौरान दादरी के पास को एक कैब आती दिखाई दी। पुलिस ने कैब को रोकने का इशारा किया तो उसमें बैठे चार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए। वहीं दो मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस ने लूटी हुई कार को बरामद कर लिया है।