Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने के बाद आई जल प्रलय में जिले का एक जूनियर इंजीनियर भी बह गया। अभी तक वह लापता हैं।

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने के बाद आई जल प्रलय में जिले का एक जूनियर इंजीनियर भी बह गया। अभी तक वह लापता हैं।

बुलंदशहर उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने के बाद आई जल प्रलय में जिले का एक जूनियर इंजीनियर भी बह गया। अभी तक वह लापता हैं।

गुलावठी थाना क्षेत्र में बराल गांव का मजरा स्टेशन की मडै़या है। यहां के चतरपाल सिंह के इकलौते बेटे सुमित कुमार (24) चमोली जिले में ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट के एनटीपीसी में टेक्नीशियन/जूनियर इंजीनियर थे। उन्होंने अगस्त 2020 में यहां नौकरी शुरू की थी। एक माह पहले ही वह घर से गए थे। छह फरवरी की रात सुमित ने पत्नी मनीषा से फोन पर बात की थी। रविवार सुबह 7.40 बजे पत्नी को मोबाइल पर मैसेज भी किया। इसके बाद कोई फोन नहीं आया और न कोई जानकारी मिली।
न्यूज चैनल और अखबारों से जलप्रलय की जानकारी हुई तो स्वजन चितित हो गए। मंगलवार को कंपनी के एक अधिकारी ने घर पर फोन करके बताया कि जल प्रलय में सुमित बह गए हैं। तलाशी अभियान जारी है। इसके बाद एनटीपीसी अधिकारियों का तीन बार फोन आ चुका है। आसपास गांवों के लोग और उनके रिश्तेदार भी घर पर पहुंच रहे हैं। पूरा गांव उनकी सलामती की प्रार्थना कर रहा है।

सुमित के पिता चतरपाल सिंह सेना से सेवानिवृत्ति के बाद बैंक आफ बड़ौदा में गार्ड हैं। चतरपाल ने बताया कि पांच दिन बाद गुरुवार दोपहर बाद हलका लेखपाल जानकारी करने उनके घर पहुंचा। सुमित के दो बच्चे हैं। एक चार साल का है जबकि दूसरे की उम्र दस माह है। किशोरी की बरामदगी को लेकर पुलिस से मिला पीड़ित पिता
पल-पल की फोन पर जानकारी ले रहे पिता
जूनियर इंजीनियर सुमित के लापता होने के बाद पिता चतरपाल सिंह उत्तराखंड गए अपने रिश्तेदारों से पल-पल की जानकारी ले रहे हैं शनिवार को चतरपाल सिंह ने बताया कि उन्हें फोन पर बताया गया कि पानी के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन कुछ देर के लिए रुका हुआ है। रेस्क्यू ऑपरेशन पानी हटते ही शुरू हो जाएगा। कंपनी के अधिकारियों ने उन्हें फोन पर बताया कि सुमित का पता अभी तक नहीं लगा है ।

15 दिन पूर्व सुमित की पत्नी ने दिया है पुत्र को जन्म पिता चतरपाल सिंह ने बताया कि सुमित एक माह पूर्व ही ड्यूटी पर गया था सुमित के जाने के बाद उनकी पत्नी ने पुत्र को जन्म दिया। पुत्र के जन्म लेने के बाद घर में खुशी का माहौल है। हवन यज्ञ किया गया परंतु कुआं पूजन आदि कार्यक्रम सुमित के आने के बाद ही होने थे। सुमित ने फोन पर कहा कि 1 माह बाद वह छुट्टी लेकर गांव वापस आएगा सुमित का बड़ा पुत्र सुजीत 5 वर्ष का है तथा यूकेजी में पड़ता है।

Related posts

पत्रकारों और अधिवक्ताओं ने मोदी को पत्र भेजकर की 24 घंटे के लिए पीएम बनाने की मांग

Sudhir Kumar
6 years ago

उत्तर प्रदेश का पहला सीसीटीएनएस आधारित सीओ गाजीपुर कार्यालय

Sudhir Kumar
7 years ago

जनसुनवाई के लिए बढ़े अधिकारी, 150 से 15000 हुई संख्या

Divyang Dixit
7 years ago
Exit mobile version