कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता जूता पॉलिश की दुकान खोलकर कर रहे हैं अनोखा प्रदर्शन
- अमेठी – कहते हैं कि जनता के सामाजिक और आर्थिक स्तर को ऊँचा करना ही राजनीति कहलाती है।
- इसको और अधिक संकीर्ण रूप से कहें तो शासन में पद प्राप्त करना तथा सरकारी पद का उपयोग करना राजनीति है।
- राजनीति में बहुत से रास्ते अपनाये जाते हैं जैसे- राजनीतिक विचारों को आगे बढ़ाना, कानून बनाना, विरोधियों के विरुद्ध युद्ध आदि शक्तियों का प्रयोग करना।
- लेकिन राजनीति के आंगन में फले-फूले नेता जब बड़े होने लगते हैं तो उनसे बड़े वाले नेता जी पैर खींचने में लग जाते हैं। कुछ ऐसा ही आरोप लगा रहे हैं कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता संतोष कुमार।
- दरअसल संतोष कुमार कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं और अमेठी में ये अनोखा प्रदर्शन कर रहे हैं।
- संतोष अमेठी के ब्लॉक परिसर में जूता पॉलिश करने की दुकान खोलकर बैठे हैं और कांग्रेस नेता पीएल पुनिया व कनिष्का सिंह पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
- उन्होने आरोप लगाया है कि कनिष्का सिंह अब उनको राहुल गांधी से मुलाकात नहीं करने देती, तो वहीं पीएल पुनिया भी नहीं चाहते कि मैं उनसे आगे निकलूँ।
- जिस वजह से उन्होने मुझे नौकरी से निकलवा दिया।
- संतोष का आरोप है कि मैं और पुनिया जी दोनों दलित हैं और मैं राजनीति में बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा था जो पूनिया जी से देखा नहीं गया।
- संतोष कुमार आईआईटी दिल्ली से बीटेक कर चुके हैं और एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे।
- किस्मत कुछ ऐसी बदली कि वे राजनीत में आ गए और राहुल गांधी के करीबी हो गए।
- अब वे अमेठी में अपने हक़ की लड़ायी लड़ रहे हैं।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]