फतेहपुर -उन्नाव के बहुचर्चित विधायक कुलदीप सेंगर मामले में पीड़िता की चाची समेत अन्य लोगो के हुए सड़क हादसे के प्रकरण में ट्रक मालिक देवेंद्र किशोर पाल के बड़े भाई नन्द किशोर पाल मौजूदा समय मे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव है
- चार भाइयो में देवेंद्र दूसरे नम्बर का भाई है
- उसके बाद अरविंद तीसरे और दिलीप सबसे छोटा है
- ट्रक चालक आशीष फतेहपुर जिले के ललौली थाने समतपुर गांव का निवासी है
- जो रिस्ते में देवेंद्र पाल के बुआ का लड़का है
- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के महासचिव नन्द किशोर पाल ने राजनैतिक कॅरियर की शुरुआत ग्राम प्रधान से की
- 2000 में वो ललौली ग्राम सभा का प्रधान बना
- उसके बाद 2001 में सपा में शामिल हो गया
- वर्ष 2011 में नन्द किशोर की पत्नी रामश्री जिले के अशोथर ब्लाक की ब्लाक प्रमुख बनी
- करीब दो साल तक प्रमुख रहने के बाद सपा के ही कुछ नेता इनके खिलाफ अविष्वास प्रस्ताव ले आये जिससे वो पद से हट गई और नन्दकिशोर पाल ने सपा छोड़ दी और
- जब प्रदेश में शिवपाल सिंह की प्रगतिशील समाजवादी बनी तो उसमें जिला लेवल का महासचिव बन गया
- ट्रक में की नम्बर प्लेट पोती गई के मामले में कहना है कि ट्रक फाइनेंस में है
जिसकी वजह से तीन क़िस्त जमा नही है
- रास्ते मे फाइनेंसर ट्रक खीचते है
- जिससे बचने के लिए ट्रक का नम्बर प्लेट पोता गया था
- घटना कोई भी ताल्लुक नही है
- घटना वाले दिन बांदा से ट्रक चालक आशीष पाल मोरंग लेकर रायबरेली गया था
- तभी वापसी में यह हादसा हुआ
- हादसे के बाद फतेहपुर के जेल रोड पर देवेंद्र पाल के मकान में ताला बंद है.
- बताया जा रहा है कि देवेंद्र पाल ललौली थाना क्षेत्र के मुत्तोर गांव के रहने वाले हैं.
- उनकी तलाश शुरू हो गई है.
- बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर, उनके भाई मनोज सेंगर और आठ अन्य के खिलाफ सड़क दुर्घटना के एक मामले में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की है.
- इस दुर्घटना में उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता और उनके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जबकि इस हादसे में उनकी दो महिला रिश्तेदारों की मौत हो गई थी.
आरोपियों पर दुष्कर्म पीड़िता के चाचा महेश सिंह की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया.
- जो रायबरेली जेल में बंद हैं.
- हादसे में मृत महिलाओं में से एक उन्नाव दुष्कर्म मामले की गवाह थी.
- दुष्कर्म पीड़िता की मां ने दावा किया कि यह दुर्घटना उनकी बेटी और अन्य को खत्म करने की एक साजिश थी.
- दरअसल जिस कार में पीड़िता का परिवार जा रहा था,
- उसे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी.
- इसके बाद यह मामला एक बड़े विवाद में बदल गया.
- ट्रक के मालिक, ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
- विधायक के खिलाफ दुष्कर्म मामले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम भी परिवार के सदस्यों से मिलने और फिर पुलिस से दुर्घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंची.
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]