निकाय चुनाव के पहले चरण में मतदान हो रहा है. 24 जिलों में आज मतदान हो रहा है. कई जगह पर नोंक-झोंक और हंगामा के बाद लाठीचार्ज भी किया गया जबकि कई जगह फर्जी मतदान की ख़बरें भी चर्चा में रही. वहीँ आचार संहिता की धज्जियाँ भी उड़ाई गई.
फर्जी पीठासीन अधिकारी पकड़ा गया:
- उन्नाव में फर्जी पीठासीन अधिकारी पकड़ा गया है.
- फर्जी पीठासीन अधिकारी पत्नी की जगह कर रहा था डयूटी.
- आब्जर्वर आमोद कुमार ने निरीक्षण में पकड़ा.
- दो अन्य लोग फर्जी तरीके से कर रहे थे डयूटी.
- बीघापुर के कमला पति इंटर कॉलेज का मामला बताया जा रहा है.
- आब्जर्वर ने पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.
- मेरठ में सैकड़ों लोगों का वोट लिस्ट से नाम गायब:
- स्माइलनगर, तोपचीवडा समेत वार्ड 70 का मामला बताया जा रहा है.
- मृतकों की वोट आ रही लेकिन जीवितों की गायब है.
- मुस्लिम इलाकों की बड़े स्तर पर वोटों में गड़बड़ी मिली.
- बीएलओ ओर संबंधित अधिकारी की बड़ी लापरवाही सामने आई है.
- हरदोई: कोतवाल पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप, सपा प्रत्याशी सुख सागर मिश्र ने शिकायत की है.
- डीएम, एसपी और प्रेक्षक से शिकायत की है.
- हरदोई सदर नगर पालिका का मामला बताया जा रहा है.
- कुछ लोगों पर गड़बड़ी की आशंका जताई गई है.