- उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में आज किसानों करेंगे प्रशासन के खिलाफ कुंभकर्ण यज्ञ
- भगवान के बाद धरती पर दो ही भगवान माने जाते है एक डॉक्टर और एक अन्नदाता (किसान).
- लेकिन जब अन्नदाता ही परेशान हो जाए तो आम इंसान क्या करे.
- किसान नेता गौरी शंकर विदुआ ने बताया कि जिले के कचहरी चौराहा स्थित गाँधी उत्थान में करेंगे यज्ञ.
- प्रशासन को जगाने के लिए कुंभकर्ण निद्रा तोड़ो यज्ञ.
- झाँसी जिले के सैकड़ो किसान मिलकर करेंगे यज्ञ.
- गौरतलब है कि किसान 6 दिन से बैठे है अनशन पर.
- अनशन के लगभग 6वें दिन बीतने के बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी किसानों की समस्याओं के निदान के लिए नही आया.