Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हाथरस: सेंट फ्रांसिस स्कूल में फीस वृद्धि पर अभिभावकों ने किया हंगामा

Hathras: fees hike in St. Francis School, parents did Ruckus

हाथरस के सेंट फ्रांसिस स्कूल में नियमों को पूरी तरह अनदेखा करते हुए फीस वृद्धि की जा रही है. प्रदेश सरकार के फ़ीस रेगुलेशन एक्ट ​​को हाथरस के सेंट फ्रांसिस स्कूल के ​संचालक ने नकारते हुए ​मनमाने ढंग से  फीस की वृद्धि की है.

स्कूल संचालक ने सालाना फीस में ​​20 प्रतिशत बढ़ोतरी की है. फीस ​वृद्धि किए जाने से अभिवावकों ने सेंट फ्रांसिस स्कूल में जाकर हंगामा कर दिया.

20 प्रतिशत तक की गयी फीस वृद्धि:

​आपको बता दे हाथरस जिले के अलीगढ रोड स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल पर सोमवार की सुबह ​अभिभावकों ने फीस वृद्धि को लेकर जमकर हंगामा ​किया​. अभिभावकों का कहना था कि स्कूल वार्षिक शुल्क ​में मनमाने ढंग से 20 प्रतिशत तक की वृद्धि की गयी है.

फीस वृद्धि करने के कारण ​अभिभावकों ने स्कूल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही स्कूल की प्रधानाचार्या से भी शिकायतों को लेकर बात की. फीस वृद्धि  कोई भी समाधान नहीं मिलने पर अभिभावकों ने कहा है कि जब तक बढ़ी हुई फीस वापस नहीं होती है, तब तक कोई फीस जमा नहीं करेगा.  ​

वहीँ स्कूल के प्रिन्सिपल ​रोबर्ट ​वर्घेसे ने बताया की अभिभावकों को सरकार द्वारा लागू किये गए फीस रेगुलेशन एक्ट के बारे में जानकारी नहीं है. जिसकी बजह से सभी अभिभावक यहां आये हुए है.

आपको बता दें यूपी में कैबिनेट की बैठक में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस वसूली पर नकेल कसने का फ़ैसला लिया गया था. ये प्रस्ताव पास हुआ है कि निजी स्कूल हर साल 7-8 फीसदी से ज़्यादा फीस नहीं बढ़ा सकते. साथ ही 12वीं तक एक ही बार एडमिशन फ़ीस ली जा सकेगी. लेकिन इसके बावजूद कई स्कूल संचालक मनमाने तरीके से फीस वसूली में लगे हुए हैं. कोई भी स्कूल सिर्फ चार तरह से ही शुल्क ले सकेंगे, जिसमें विवरण पुस्तिका शुल्क, प्रवेश शुल्क, परीक्षा शुल्क और संयुक्त वार्षिक शुल्क शामिल है.

ये भी पढ़ें:  मथुरा: किसानों ने किया 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन

किसी रसूखदार नेता या मुख्यमंत्री के इशारे पर हुई मुन्ना बजरंगी की हत्या- ‘आप’

Related posts

HCP भूपेंद्र को रेंज के DIG ओर जिले के एसएसपी ने किया सम्मानित, भूपेंद्र सिंह ने डयूटी के लिए पारिवारिक पीड़ा को भुला घायल व्यक्ति को पहुचाया था अस्पताल, भूपेंद्र को मिली थी बेटी की मौत की सूचना, घर न जाकर भूपेंद्र ने घायल की बचाई थी जान, DGP ने भी भूपेंद्र के कार्य की सराहना करते हुए किया था सलूट, कमांडेशन डिस्क से सम्मानित करने की DGP ने कही थी बात.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की मूर्ति तोड़े जाने के विरोध में किसान कर रहे प्रदर्शन

Shivani Awasthi
6 years ago

मेरठ: नंदादेवी एक्सप्रेस डिरेल करने की आतंकी साजिश नाकाम

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version