उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव 2017 के चलते प्रदेश के सभी जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू है. आगामी चुनाव के लिए भय मुक्त वातावरण बनाने और आचार संहिता के उल्लंघन पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन दोनों ने सख्त रवैया अपनाया हुए है. लेकिन इसके बावजूद आचार संहिता के उल्लंघन का मामला लगातार सामने आ रहा है.ताज़ा मामला यूपी के सहारनपुर का है. जहाँ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्दुद्दीन ओवैसी और पार्टी के प्रभारी प्रत्याशी तहत खान के खिलाफ सहारनपुर पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है.
निजी दुकानाें, बिजली के खम्भों पर पोस्टर लगाने का है मामला
- यूपी में विधानसभा चुनाव 2017 के चलते सभी जिलों में आचार संहिता लागू है.
- ऐसे में सहारनपुर के एसआई अनिल कुमार ने AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और पार्टी के प्रभारी प्रत्याशी तहत खान के खिलाफ काेतवाली सिटी में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है.
- एसआई का आरोप है बगैर अऩुमति एआईएमआईएम पार्टी की तरफ से काेतवाली क्षेत्र में कई स्थानाें पर बिजली के खंबाें, निजी दुकानाें आैर यहां तक कि धार्मिक स्थल की दीवाराें पर पार्टी के पाेस्टर लगाए गए हैं.
- जिससे जिले में लागू आदर्श आचार संहिता का साफ उल्लंघन हुआ है.
- एसपी सिटी का कहना है कि AIMIM प्रमुख ओवैसी और तहत खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 171 एच के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
- बता दें कि ओवैसी की आेर से काेतवाली नगर की चाैकी सराय क्षेत्र में मस्जिद की दीवार पर पाेस्टर लगाए थे.
- पुलिस ने माैके पर पहुँच कर इन पाेस्टर की वीडियाे रिकाॅॅर्डिंग करते हुए इन्हेंं उतरवा दिया है.
- जिसके बाद मामला दर्ज किया गया है.