चुनाव आयोग के सख्त निर्देशों के बाद भी सोशल मीडिया पर प्रत्याशी प्रचार कर रहे हैं। ऐसे ही कई पार्टियों के दर्जनों प्रत्याशियों की हेकड़ी निकालते हुए चुनाव आयोग ने इन पर एफआईआर दर्ज करवाई है। इतना ही नहीं वाल पेंटिंग करने वालों पर भी केस दर्ज कराया गया है।
सख्त कार्रवाई के तहत इनपर दर्ज हुआ केस
- सोशल मीडिया पर प्रचार करने वाले कटरा से बीजेपी प्रत्याशी बावन सिंह,
- करनैलगंज से बीजेपी प्रत्याशी कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया,
- करनैलगंज से सपा प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह, बसपा प्रत्याशी संतोष तिवारी,
- बसपा प्रत्याशी मसूद आलम खां, सपा प्रत्याशी बैजनाथ दुबे, सपा प्रत्याशी सूरज सिंह,
- बसपा प्रत्याशी जलील खां, बीजेपी प्रत्याशी प्रेम नरायन पाण्डेय,
- बसपा प्रत्याशी पप्पू सिंह परास, बीजेपी प्रत्याशी रमापति शास्त्री,
- बीजेपी प्रत्याशी प्रभात वर्मा, बसपा प्रत्याशी अब्दुल कलाम मलिक,
- सपा प्रत्याशी राहुल शुक्ला, सपा प्रत्याशी राम बिशुन आजाद एवं दो व्हास्टेप ग्रुप के एडमिन के खिलाफ सोशल मीडिया पर बिना अनुमति के प्रचार करने के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन के आदेश पर कोतवाली नगर में दर्ज एफआईआर दर्ज की गई है।
- सहायक निदेशक सूचना/सदस्य सचिव मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति ने आचार संहिता उल्लंघन की एफआईआर दर्ज कराई गई है।
डीएम ने की एक और बड़ी कार्रवाई
- चुनाव आयोग के निर्देश के बावजूद फेसबुक एवं व्हाट्सेप पर पार्टियों एवं प्रत्याशियों का प्रचार हो रहा था।
- इसका संज्ञान लेते हुए डीएम आशुतोष निरंजन ने एक और बड़ी कार्यवाई करते हुए बिना अनुमति सरकारी भवन अदम गौंडवी मैदान एवं जीआईसी की बाउंड्रीवॉल पर वॉल पेंटिंग कराने पर अमन मोटर्स,
- डॉक्टर राणा लखनऊ वाले, अदब टाइम्स, त्रिगुट दैनिक, होम सोल्यूशन,
- स्कॉलर कोचिंग, रॉयल होम डेकोर एवं गंगा फार्मा सहित आठ लोगो के विरुद्ध कोतवाली नगर में एफआईआर जीआईसी के प्रिंसपल ने दर्ज कराई है।