यूपी के गाजीपुर जिला के सुहवल थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव के इण्टर कालेज के पिछे खेत से बाजरे का बोझ लेकर जा रहे एक मैजिक में हाईटेंशन लाइन तार के स्पार्किंग से आग लग जाने के कारण वाहन में हजारों रूपये का रखा बाजरे का बोझ जलकर राख हो गया। आग लगने के चलते वहां अफरा-तफरी मच गई। वाहन स्वामी योगेश गुप्ता ने किसी तरह कूदकर जान बचाई। उसके शोर मचाने पर वहां ग्रामीणों की भारी भीड इक्ठ्ठा हो गई, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज व भयानक कि किसी की हिम्मत नहीं हो सकी पास जाकर आग बुझाये। देखते-ही-देखते उक्त मैजिक पूरी तरह से धू-धूकर जलने लगी। कुछ ही देर बाद जलकर राख में तब्दील हो गई, यह यो संयोग रहा कि ड्राइवर और वाहन स्वामी योगेश गुप्ता ने किसी तरह आग की लपटों से खुद को बचा लिया, अन्यथा बड़ा हादसा होने से रोका नहीं जा सकता था।
अपनी आखों के सामने राख होते देखा वाहन और फसल (हाईटेंशन लाइन)
- स्थानीय गांव निवासी वाहन स्वामी योगेश गुप्ता व अन्य प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार
- गांव के ही एक युवक का बाजरे का बोझ लाने के लिए मैजिक को किराये पर बुक किया।
- घर से अपने वाहन व उक्त किसान को लेकर वह इण्टर कालेज से होते हुये उक्त स्थान पर पहुंचा।
- बोझ लादने के उपरांत उसमें तीन चार अन्य लोगों को बैठाकर बाजरे के बोझ से लदा
- अपना वाहन लेकर वाहन स्वामी गाँव के लिए खेत के रास्ते चकरोड होते हुये चला।
- तभी कुछ दूर जाने पर बीच में हाईटेंशन विद्युत तार से होकर गुजरने लगा।
- उसी बीच उसमें से छिटकी चिन्गारी के चलते वाहन में रखे बोझ में आग लग गई।
- आग से जब चलती मैजिक में विकराल रूप लेने के साथ ही तेज लपटे उठने लगी
- तो चालक को कुछ गर्मी का एहसास होने लगा।
- लेकिन वह कुछ समझ पाता इसके पहले बगल के रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर अचानक चलते वाहन पर पड़ी।
- आग देख लोग चिल्लाने लगे और दौडकर किसी तरह वाहन को रूकवा उसमें सवार लोगों को बाहर निकाला।
- चालक अपने वाहन में आग लगने से अवाक रह गया। (हाईटेंशन लाइन)
- ग्रामीणों ने शोर करके आग बुझाने के लिए लोगों से सहायता मागीं।
- चलते वाहन में आग की खबर तेजी से फैल गई,लोग अमुक स्थान के लिए दौड़ पड़े।
- आग बुझाने के लिए लोगों ने काफी प्रयास किया लेकिन आग की लपटे
- इतनी विकराल थीं कि कोई उसके पास नहीं पहुँच सका।
- अपनी आखों के सामने अपने वाहन को जलकर राख होते देखने के सिवा वाहन स्वामी व ग्रामीण कुछ नहीं कर सके।
- आग की लपटे जब तक कम होती सब कुछ जलकर राख हो चुका था।
- बाद में ग्रामीणों की सहायता से जल रही मैजिक पर लोगों ने किसी काबू पाया।
- पीड़ित वाहन स्वामी के मुताबिक उसका वाहन जहाँ जलकर पूरी तरह से राख में तब्दील हो गया।
- वहीं उस पर रखा हजारों रूपये का बाजरे का बोझ भी स्वाहा हो गया। (हाईटेंशन लाइन)