यूपी के फिरोजाबाद जिला जेल (firozabad district jail) में अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। यहां कैदियों से मुलाकात करने वालों के हथेली पर जेल प्रशासन द्वारा जुलाई, 2018 की मुहर लगाई जा रही है। इस मामले में जब जेल प्रशासन से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी जवाब देने से इनकार कर दिया। जिला जेल प्रशासन का यह कारनामा पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें: लापरवाही नामंजूर, CDO बोली भेज दूंगी जेल!
क्या है पूरा मामला
- फिरोजाबाद जिला जेल इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है।
- जिला जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
- जेल प्रशासन द्वारा कैदियों से मुलाकात करने वाले लोगों की हथेली पर वर्ष 2018 की मुहर लगाई जा रही है।
- बता दें, अभी वर्ष 2017 चल रहा है।
- ऐसे में जेल प्रशासन की इतनी बड़ी लापरवाही किसी बड़े हादसे को भी अंजाम दे सकती है।
- सवाल ये है कि क्या ये प्रशासन द्वारा जान-बूझकर किया जा रहा है या फिर गलती से गलत मुहर का इस्तेमाल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड परीक्षा में लखनऊ जेल के तीन बंदी पास!