[nextpage title=”floating stone” ]
उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर का हनुमान मंदिर लोगों की आस्था का केन्द्र बन गया है। कानपुर के महाराजपुर इलाके में ड्योढ़ी घाट हनुमान मंदिर के सामने ही मंगलवार को गंगा की धारा में एक पत्थर तैरता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद यहां भारी संख्या में भक्तों का तांता लग गया।
क्लिक करें और अगले पेज पर देखें वीडियोः
[/nextpage]
[nextpage title=”floating stone2″ ]
https://www.youtube.com/watch?v=RDYhPDWYjSg
- मंदिर के पास नदी में तैरता हुआ पत्थर देख लोग हैरत में पड़ गए, और इसे ईश्वरीय चमत्कार बताया।
- लोगों की आस्था से जुड़ने के बाद भारी संख्या में लोग यहां इस तैरते हुए पत्थर के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।
- बताया जा रहा है कि महाराजपुर इलाके में गंगा के ड्योढ़ी घाट पर हनुमान मंदिर बना हुआ है, हर मंगलवार को यहां श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है।
- यहां मंगलवार सुबह एक नौकाहार रामप्रसाद निषाद कुछ श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए ले जा रहा था जिस दौरान नाव में सवार लोगों को गंगा की पवित्र धारा में पत्थर तैरता हुआ दिखाई दिया।
अगले पेज पर, शिवलिंग के बगल में रखा गया पत्थरः
[/nextpage]
[nextpage title=”floating stone3″ ]
- नाव पर सवार इन लोगों ने पत्थर को उठा कर नाव पर रख लिया और अपने साथ लाकर महंत के सुदुर्प कर दिया।
- मंदिर के महंत चैतन्य प्रकाश ब्रह्मचारी ने पत्थर को दर्शन के लिए रामजानकी मंदिर में शिवलिंग के बगल में रखवा दिया।
- पानी में पत्थर तैरने की खबर बहुत ही तेजी से पूरे शहर में फैल गई, लोगों तक ये बात फैलते ही मंदिर में लम्बी कतार लग गई।
- लोग पत्थर के दर्शन और पूजन के लिए मंदिर में आ रहे हैं। वहीं, सूचना मिलने पर कुलगांव चौकी इंचार्ज भी मौके पर पहुंचे।
[/nextpage]