प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्यान्न वितरण-
जनपद उन्नाव के समस्त कार्डधारकों अन्त्योदय, पात्र गृहस्थी योजना के तहत लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्य वितरण-
#उन्नाव :
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद उन्नाव के समस्त कार्डधारकों (अन्त्योदय, पात्र गृहस्थी) को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (फेज-3) के अंतर्गत माह जून 2021 के प्रथम चरण में 03 जून से 15 जून 2021 तक 03 किग्रा0 गेहूॅ प्रति यूनिट, 02 किग्रा0 चावल प्रति यूनिट, 05 किग्रा खाद्यान्न प्रति यूनिट निःशुल्क वितरण किया जायेंगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि राशन कार्डधारकों को पोर्टबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा दिनांक 13 जून 2021 से 15 जून 2021 के मध्य की अनुमन्य रहेगी। वितरण की अन्तिम तिथि दिनांक 15 जून 2021 होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओ0टी0पी0 वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जायेगा। उचित दर विक्रताओं द्वारा प्रथम चक्र के वितरण के दौरान खाद्यान्न वितरण का कार्य प्रातः काल 06 बजे से रात्रि 09 बजे तक सुनिश्चित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये है कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत ई-पाॅश मशीन से वितरण के समय प्रत्येक उचित दर दुकान पर सेनिटाइजर/साबुन/पानी रखवाया जाए और हस्तप्रक्षालन के उपरान्त ही ई-पाॅश मशीन का प्रयोग किया जाए और सोशलडिस्टेसिंग बनाये रखने के लिये दो उपभोक्ताओं के मध्य कम से कम 02 गज की दूरी रखी जाए।
Report – Sumit