Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हाथरस गैंगरेप मामले में जांच के लिए SIT का गठन,कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ से मांगा इस्तीफा।

Bijnor: Police investigation on factory owner locations, DGM arrested

Bijnor: Police investigation on factory owner locations, DGM arrested

लख़नऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस गैंगरेप मामले में जांच के लिए SIT का गठन किया है। गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता में तीन सदस्य एसआईटी का गठन हुआ है। इसके साथ ही सीएम ने मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने का भी निर्देश दिया है। वही इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्विट कर सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा मांगा है।

 

दरहसल उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक 19 वर्षीय दलित युवती के साथ हुई दरिंदगी और फिर पुलिसवालों की अमानवीयता से पूरे देश में आक्रोश है। तो वहीं, इस कांड के बाद विपक्ष के निशाने पर आई योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी की यह टीम सात दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपेगी। गृह सचिव भगवान स्वरूप, डीआईजी चंद्र प्रकाश और सेनानायक पीएसी आगरा पूनम एसआईटी के सदस्य होंगे। सीएम योगी ने पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में लाने के निर्देश भी दिए है। बता दें इस मामले में चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ से  मांगा इस्तीफा।

वहीं, दूसरी और उत्तर प्रदेश प्रभारी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा मांगा है। प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘रात को 2.30 बजे परिजन गिड़गिड़ाते रहे लेकिन हाथरस की पीड़िता के शरीर को उत्तर प्रदेश प्रशासन ने जबरन जला दिया। जब वह जीवित थी तब सरकार ने उसे सुरक्षा नहीं दी। जब उस पर हमला हुआ सरकार ने समय पर इलाज नहीं दिया। पीड़िता की मृत्यु के बाद सरकार ने परिजनों से बेटी के अंतिम संस्कार का अधिकार छीना और मृतका को सम्मान तक नहीं दिया। घोर अमानवीयता। आपने अपराध रोका नहीं बल्कि अपराधियों की तरह व्यवहार किया। अत्याचार रोका नहीं, एक मासूम बच्ची और उसके परिवार पर दुगना अत्याचार किया। योगी आदित्यनाथ इस्तीफा दो। आपके शासन में न्याय नहीं, सिर्फ अन्याय का बोलबाला है।

Related posts

इलाहाबाद में राहुल-प्रियंका का विवादित पोस्टर

Kamal Tiwari
7 years ago

कोतवाली उझानी कस्बे में डॉक्टर भीमरॉव अम्बेडकर की प्रतिमा छतिग्रस्त, प्रतिमा का कान और चश्मा तोड़ा, सूचना मिलते ही भारी संख्या पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा, असमाजिक तत्वों ने दिया वारदात को अंजाम, दूसरी प्रतिमा लगाने की तैयारी कर रहा प्रशासन।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

एसपी ने किया कोतवाली देहात का वार्षिक निरीक्षण

Desk
2 years ago
Exit mobile version