Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पूर्व जिलाधिकारी ने दिया #अवध_की_आखिरी_आवाज़ बचाने में सहयोग

Former District Magistrate gave help #Awadh_Ki_Akhiri_Awaz

Former District Magistrate gave help #Awadh_Ki_Akhiri_Awaz

लखनऊ की मशहूर कलाकारा बेगम अख्तर की शागिर्द जरीना बेगम इस समय बीमारी से जूझ रही हैं एवं हास्पीटल में भर्ती हैं। रेड एफएम के आरजे टुच्चा एवं मीडिया पार्टनर Uttarpradesh.org ने उनके परिवार के लिए क्राउड फंडिंग के जरिए मदद कर रहे हैं। इसी क्रम में लखनऊ के पूर्व जिला अधिकारी आइएएस राजशेखर ने दस हजार रूपये जरीना बेगम के परिवार के लिए डोनेट किया है।

राजशेखर ने अपने बच्चों के नाम पर किया योगदान

राजशेखर ने डोनेट करते हुए कहा है कि हम एक परिवार के रूप में इस मानवतावादी और सामाजिक कारण के लिए रेड एफएम और अन्य प्रचारकों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हैं। हम अपने बच्चों आर्यन और आराध्या के नाम पर इस छोटी सी राशि का योगदान दे रहे हैं, ताकि उन्हें यह महसूस किया जा सके कि उनका यह छोटा योगदान गरीबों की मदद करने और सामाजिक और मानवीय कारणों के समर्थन को मजबूत बनाने में काफी मदद करेगा। हम इस महान कार्य के लिए सभी टीम के सदस्यों और अन्य योगदानकर्ताओं का धन्यवाद करते हैं।

ये भी पढ़ेंः बेगम अख्तर की शागिर्द जरीना बेगम के लिए आरजे टुच्चा तुषार जुटा रहे है फंड

आरजे टुच्चा जुटा रहे हैं फण्ड

रेड एफ के आरजे टुच्चा जरीन बेगम की सहायता करने के लिए एक क्राउडफंडिंग के जरिए फण्ड जुटाने की कोशिश कर रहे है ताकि उनके परिवार की आर्थिक मदद की जा सके। अभी तक उन्होंने लगभग 65 हजार रूपये का फण्ड जुटाने में सफल साबित हुए हैं। लखनऊ की फनकारा जिन्होंने अपनी पूरी जिन्दगी लखनऊ की विरासत को संभाल के रखा है। आज उसी फनकारा को लखनऊ के साथ और प्यार की जरूरत है इसलिए रेड एफएम के आरजे टुच्चा तुषार ने शुरू की एक मुहीम #अवध_की_आखिरी_आवाज़ जिसके अंतर्गत क्राउडफंडिंग के जरिये उनके लड़के के लिए एक ई-रिक्शा उपलब्ध कराया जा सके। इस मुहीम में लखनऊ के लोग बढ़ चढ़कर अपना योगदान कर रहे है, जो लोग इस मुहीम से जुड़ना चाहते है वो नीचे दिए लिंक पर जा कर योगदान कर सकते है।

http://ket.to/AwadhKiAkhiriAwaz

Related posts

वाराणसी: बड़ागांव में 8 वर्षीय बालक की सर्पदंश से मौत

Short News
6 years ago

मुलायम सिंह ने किया अखिलेश की चुनावी मशक्कत का नतीजा घोषित- मनोज मिश्र

Kamal Tiwari
7 years ago

मेरठ: फ्लोर मिलों में पहुंच रहा गरीबों को मिलने वाला गेहूं!

Mohammad Zahid
7 years ago
Exit mobile version