कानपुर : राजधानी लखनऊ सहित में आस पास के शहरों और जिलों में दबंगों का उत्पात काम होने का नाम नहीं ले रहा है। रोज़ाना ज़मीन हड़पने, लड़कियों का शोषण करने कभी किसी बुजुर्ग को परेशान करने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। ताज़ा मामला कानपुर का है जहाँ नेत्रहीन दंपत्ति ने क्षेत्रीय दबंगों से परेशान होकर इच्छा मृत्यु की मांग की है।
डीआईजी से लगायी न्याय की गुहार
- कानपुर निवासी गया प्रसाद अपनी जीविका चलाने के लिए घर के सामने एक गुमटी चलाते हैं।
- लेकिन पिछले कुछ समय से वो अपना ये काम शांति से नहीं कर रहे हैं।
- पीडित गया प्रसाद अपनी पत्नी के साथ रहते हैं।
- दंपत्ति का आरोप है कि क्षेत्रीय दबंग उनसे मारपीट और गाली गलौज करते हैं।
- साथ घर के बाहर रखी गुमटी को हटाने की धमकी दे रहे हैं।
- आपको बता दें कि हैलट अस्पताल कैंपस में रहने वाले दंपत्ति गया प्रसाद और प्रेम लता नेत्रहीन हैं।
- नेत्रहीन होने के बाद भी वो खली नहीं बैठे। गुमटी ही उनकी जीविकोपार्जन का एकमात्र साधन है।
- उनका आरोप है कि गुमटी रखने के कारण क्षेत्र में रहने वाला दबंग कमलेश आए दिन उनसे गालीगौज कर मारपीट करता है।
- स्थानीय पुलिस से जब उन्होंने इसकी शिकायत की तो उन्होंने इस पैर कोई ध्यान नहीं दिया।
- स्थानीय पुलिस के कोई कार्यवाई न करने से परेशान होकर उन्होंने डीआईसे से न्याय की गुहार लगायी है।
- बीते 8 जून को कमलेश ने गया प्रसाद की गुमटी तोड कर उसके साथ मारपीट की थी।
- जिसकी शिकायत स्वरूप नगर थाने में की गई थी।
- लेकिन थाने से आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं की।
- आज गया प्रसाद ने शहर के डीआईजी कार्यालय में जाकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की।
- जल्द ही कार्यवाही न होने पर नेत्रहीन गया प्रसाद ने डीआईजी से इच्छामृत्यु की भी मांग की है।