पूर्व सांसद ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां:
सुल्तानपुर में इसौली से सपा प्रत्याशी के स्वागत में नदारद रही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क, सैकडों चरपहिया वाहनों की दिखी फेहरिस्त
भारी विरोध के बीच सुल्तानपुर के इसौली विधानसभा सीट से मंगलवार को अखिलेश यादव ने पूर्व सांसद ताहिर खान को प्रत्याशी बनाया था। जिसके बाद आज जब पूर्व सांसद ताहिर लखनऊ से अपने क्षेत्र में पहुंचे तो लखनऊ फोर लेन पर सकड़ो वाहनों के काफिले के साथ ही काफी संख्या में समर्थकों का सैलाब उनका स्वागत करने पहुंच गया । इस दौरान आचार संहिता के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी ।
सपा के सीटिंग एमएलए समेत पार्टी संगठन के अंदरखाने में जमकर विरोध …….. इसौली में सपा की हार का मंडराने लगा खतरा
सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर खान के इसौली से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद समाजवादियों में उनका जमकर विरोध हो रहा है । सीटिंग विधायक अबरार अहमद, इसौली के सपा नेता बीएम यादव, मेराज अहमद, शकील अहमद आदि नेताओं के समर्थक सोशल मीडिया पर सपा प्रत्याशी का विरोध करते हुए नेतृत्व के चयन पर सवाल उठा रहे हैं। यही नहीं इसौली में सपा प्रत्याशी ताहिर पर बाहरी प्रत्याशी होने का आरोप भी लग रहा है। वही सपा के बेस यादव वोट बैंक में जमकर विरोध देखने को मिल रहा है। ऐसे में इसौली सीट जिस पर मोदी लहर में जीत मिली थी उस पर इस बार खतरे के बादल मंडरा रहे हैं ।
जब चुनावी अखड़े में सोनिया गांधी से खाई शिकस्त तो कैप्टन सतीश शर्मा को पटखनी देकर सुलतानपुर से बसपा से बने थेे सांसद
बता दें कि ताहिर खान शहर के कस्बा स्थित पांचोंपीरन के मूल निवासी हैं। अपने राजनीतिक कैरियर का पहला चुनाव वर्ष 1999 में उन्होंने अमेठी में सोनिया गांधी के विरुद्ध लड़ा और पराजित हुए। साल 2002 में उन्होंने सुल्तानपुर की जयसिंहपुर विधानसभा सीट पर अपना दल के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन करीबी मुकाबले में उन्हें हार मिली। उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और इसके बाद उन्होंने बसपा का दामन थामा और वर्ष 2004 में बसपा के सिंबल पर सुल्तानपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। ताहिर ने कांग्रेस के कैप्टन शर्मा को हार का मजा चखाया। इसके बाद 2012 में सुल्तानपुर विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर वो चुनाव लड़े और हार गए।
Report – Gyanendra