Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गाजियाबाद: 4 मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबने की आशंका

four-story-building-collapse-in-ghaziabad near-dhasana-flyover

गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर कॉलोनी में चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने का मामला सामने आया है. मलबे में 6 मजदूरों के दबे होने की आशंका है. बता दें कि इससे पहले नोएडा में भी इमारत गिरने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके कुछ हीई दिन बाद आज फिर एक इमारत गिर गयी. 

एक और इमारत हुई जमींदोज़:

ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में हुए हादसे को लोग अभी भूला भी नहीं पाए थे कि गाजियाबाद के मसूरी थानाक्षेत्र में एक पांच मंजिला निर्माणाधीन बिल्‍डिंग गिर गई. जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के डासना फ्लाईओवर के पास ये हादसा हुआ.

इस हादसें में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. सूचना को बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू किया. हादसा कैसे हुआ, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है. एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल के निरीक्षण में लग गयी हैं.

बताया जा रहा है कि इस हादसे में 10-11 लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पह पहुंच गई हैं और बचाव कार्य शुरू किया जा चुका है। अब तक स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य किया जा रहा था.

क्या है मामला:

घटना मसूरी के मिसलगढ़ी की है। डासना रेलवे ओवरब्रिज के पास 4 मंजिला इमारत गिर गई है और मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है, जबकि हादसे के तुरंत बाद 5 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है जिसमें 2 बच्चे हैं। बाहर निकाली गई गीता नाम की महिला ने बताया कि उनके पति और 8 साल के बच्चे सहित उनका पूरा परिवार अंदर फंसा हुआ है।

नोएडा में भी इमारत गिरने से हुई थी 9 की मौत:

बता दें कि इससे पहले कि ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में दो इमारतें जमींदोज़ हो गईं थीं. एक निर्माणाधीन बिल्डिंग दूसरी बिल्डिंग पर गिर गई थी. इस हादसे में करीब 9 लोगों के मारे जाने की खबर थी.

सरकार ने हादसे के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक वी. पी. सिंह व सहायक महाप्रबंधक अख्तर अब्बास जैदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया, जबकि विशेष कार्य अधिकारी विभा चहल का तबादला कर दिया गया है. गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विनीत कुमार सिंह को मामले की मजिस्ट्रेटी जांच सौंपी है.

ग्रेटर नोएडा: दो निर्माणाधीन इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी

Related posts

शहीदों को लेकर विपक्ष दुखी था, भाजपा नेता रैलियां कर रहे थे: राम गोविंद चौधरी

UP ORG DESK
6 years ago

डकैत बबली से मुठभेड़ में इंस्पेक्टर जेपी सिंह शहीद

Sudhir Kumar
7 years ago

मेरठ पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से 15 हज़ार का इनामी बदमाश ताज मोहम्मद घायल, लूट के कई मामलों में चल रहा था वांछित, साथी बदमाश फायरिंग करता हुआ फरार, फरार बदमाश के लिए की गई कॉम्बिंग, थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के जामिया रेजिडेंसी के पास चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version