Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मित्र ने 500 रुपये की चोरी करने पर मित्र की कर दी थी हत्या।

friend-had-killed-the-friend-for-stealing-500-rupees

friend-had-killed-the-friend-for-stealing-500-rupees

मित्र ने 500 रुपये की चोरी करने पर मित्र की कर दी थी हत्या।

हरदोई।

मित्र ने 500 रुपये की चोरी करने पर मित्र की कर दी थी हत्या
-माधौगंज में 24 घण्टे पहले हुए ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा
-एक युवक को किया गिरफ्तार,आलाकत्ल डंडा व रस्सी बरामद
-आरोपित युवक के मृतक ने चुराए थे 500 रुपये
-इसी बात से नाराज होकर कर दी थी हत्या
-थाना माधौगंज के लखनपुर गांव में हुई थी हत्या की वारदात

 

हरदोई के माधौगंज थाना इलाके में 24 घण्टे पहले हुए ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा व तार भी बरामद किया गया है।हत्या के पीछे के कारण जानकर हर कोई भौचक रह गया।दरअसल मृतक ने हत्या की घटना को अंजाम देने वाले युवक जो कि उसका मित्र भी था और गांव का ही रहने वाला भी है के 500 रुपये चोरी कर लिए थे जिसके कारण उसने उसके सर पर पहले डंडे से हमला किया फिर रस्सी से गला कसके उसको मौत के घाट उतार दिया था।एसपी ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि माधौगंज थाना क्षेत्र के ग्राम लखनपुर निवासी 25 वर्षीय अनंतू की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी और शव खेत में स्थित बोरबेल के पास फेंककर फरार हो गए थे।गांव के बाहर खेतों की तरफ गए लोगों ने शव पड़े होने की सूचना परिजनों को दी थी।बताया जाता है कि मृतक आवारा पशुओं से फसल सुरक्षा के लिए ट्यूबेल पर रात में रुकता था।मामले की सूचना पाकर एसपी राजेश द्विवेदी एएसपी अनिल कुमार यादव ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी।मृतक के पिता ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध हत्या किए जाने का मुकदमा पंजीकृत कराया था।

एसपी ने बताया कि 24 घंटे पहले हुए इस ब्लाइंड मर्डर के खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व सीओ बिलग्राम के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सुब्रत नारायण तिवारी को लगाया गया था।इसमे पुलिस ने पड़ताल शुरू की।एसपी के मुताबिक पुलिस इस घटना के खुलासे के लिए लगी हुई थी और संदिग्ध और वांछितों की तलाश कर ही रही थी कि मुखबिर से सूचना मिली कि अनंतू की हत्या करने वाला प्रवीण कुमार उर्फ अविनाश है जो नहर पुल तिराहा पर खड़ा है।मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए माधौगंज पुलिस टीम द्वारा नहर पुल तिराहा से इस को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पूछताछ की तो इसने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस के मुताबिक प्रवीण कुमार उर्फ अविनाश कुमार ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वह दोनों मित्र है और मृतक ने उसके 500 रुपये चोरी कर लिए थे इसी के चलते उसने मृतक के सर पर पहले डंडा मारा और फिर गला दबा कर हत्या कर दी।आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Report:- Manoj

Related posts

पड़ताल: ट्रेनी महिला एसआई ने फौजी को पिटवाया था

Sudhir Kumar
7 years ago

लखनऊ- धान खरीद पर मुख्य सचिव की समीक्षा

kumar Rahul
7 years ago

रायबरेली: BJP नेता भी SC/ST एक्ट से नाराज, पार्टी छोड़ने का किया इशारा

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version