उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने आज राजधानी लखनऊ में एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया. एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवा के शुरू होने से अब न केवल स्वास्थ्य सेवाएँ बेहतर हो सकेंगी बल्कि गंभीर रोगियों की जान बचाने में काफ़ी मदद भी मिलेगी.
पिछली 108 एम्बुलेंस की तुलना में नई ए.एल.एस एम्बुलेंस में क्या है ख़ास-
https://www.youtube.com/watch?v=7-AV3hNNuBk&feature=youtu.be
- यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज ए.एल.एस एम्बुलेंस सेवा का उदघाटन किया.
- गौरतलब हो की पूर्व कि अखिलेश सरकार ने भी 102 और 108 एम्बुलेंस सेवा शुरू की थी.
- ऐसे में मन में ये सवाल आता है की पिछली एम्बुलेंस की तुलना में नई एम्बुलेंस में क्या ख़ास है.
- बता दें की पिछली एम्बुलेंस बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम काम करती थी.
- जिसमे कई ज़रूरी उपकरणों की कमी के साथ बहुत सी खामियां भी थीं.
- लेकिन नई ए.एल.एस एम्बुलेंस पूरी एडवांस और बेहतरीन तकनीकी उपकरणों से लैस है.
- यही नही ए.एल.एस एम्बुलेंस में जी.पी.एस. की व्यस्था रहेगी.
- जिससे हर समय इसकी मॉनिटरिंग की जा सकेगी.
- नई ए.एल.एस एम्बुलेंस जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित है.
- जिसमे बी.पी, शरीर का तापमान , ई.सी.जी और पल्स मापने के आधुनिक उपकरण उपकरण मौजूद हैं.
- यही नही हादसे के दौरान अगर मरीज़ कोमा में चला जाता है या उसे सांस लेने में दिक्कत होती है.
- तो ऐसी स्थिति से निपटने के लिए इस एम्बुलेंस में वेंटिलेटर की सुविधा भी दी गई है.
- यही नही मरीज़ में जीवन की संभावना कम होने की स्थिति में उसे शॉक देकर उसके शरीर को हरकत में लानने के लिए ए.ई.डी की भी सुविधा मौजूद है.
- इसके अलावा बहुत से अन्य एडवांस उपकरण भी इस नई ए.एल.एस एम्बुलेंस में मौजूद है.