कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी आज वाराणसी पहुंची है. वाराणसी में आज मंत्री रीता बहुगुणा जोशी सरकार की योजनओं का अनावरण करने पहुंची है. इस दौरान योगी सरकार की प्रदेश पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने पर्यटन बंगले का औचक निरीक्षण किया.
खामियों को देख नाराज हुईं मंत्री:
वाराणसी पहुंची यूपी की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने आज ट्यूरिस्ट बंगलो का किया औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंत्री रीता बहुगुणा को कई खामियां भी मिली. जिससे बाद निरिक्षण में मिली खामियों से पर्यटन मंत्री नाराज नजर आयीं.
इस दौरान उन्होंने कहा कि काशी के दर्शन हैलीकॉप्टर से करने की योजना है. जिसके लिए कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि हैलीकॉप्टर से काशी दर्शन योजना में कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद ही इसे प्रारंभ किया जायेगा.
मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने बताया कि पर्यटन विभाग वाराणसी में जमीन खरीदने जा रही है, जिस पर निजी क्षेत्र के लोगो को भी निमंत्रित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि पर्यटन योजना के तहत निजी क्षेत्र के लोगों को योग और मनोरंजन को बढ़ावा देने के लिए बुलाया जाएगा.
इसके अलावा जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ़्ती के दल पीडीपी के साथ गठबंधन खत्म करने को लेकर रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर महबूबा मुफ़्ती के लचर व्यवहार के वजह से जो निर्णय लिया गया वह बिलकुल सही है.