मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर जरूरतमंद बच्चे की मदद करके जनता के प्रति अपनी संवेदनाओं का परिचय दिया है। मुख्यमंत्री ने लखनऊ के पीजीआई में भर्ती 2 साल के बच्चे को हर जरूरी मदद का भरोसा दिया है।
- ब्लड कैंसर से जूझ रहे 2 साल के एक बच्चे के माता-पिता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मदद मांगी थी।
- इस बच्चे की मां ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर अपने बच्चे को बचाने की गुहार लगाई थी।
- यह परिवार यूपी के बरेली का रहने वाला है और बेटे वंश के इलाज के लिए दर-दर भटक रहा था।
छात्रा की चिट्ठी मिलने पर मदद के लिए आगे आये सीएम अखिलेश
- Uttarpradesh.org ने सबसे पहले इस मामले को प्रमुखता से उठाया था।
- जिसके बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए बच्चे के बेहतर इलाज के लिए निर्देश दियें।
- सीएम ऑफिस ने इस बाबत ट्विट करके जानकारी दी है।
- बच्चे को आर्थिक मदद मुहैया कराई गयी है, और अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं।
- वंश के माता-पिता ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री हमारी मदद जरूर करेंगे।
- फिलहाल सीएम के निर्देश मिलने के बाद अधिकारियों की देखरेख में बच्चे का इलाज शुरू हो गया है।
- उम्मीद है कि अब बेहतर इलाज और देखरेख के बीच वंश जल्द ही स्वस्थ हो जाएगा।