Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सुशासन सप्ताह:- दो परिवारों के बीच सेतु बन रहा महिला थाना

good-governance-week-womens-police-station

good-governance-week-womens-police-station

सुशासन सप्ताह:- दो परिवारों के बीच सेतु बन रहा महिला थाना

सुलतानपुर । उत्तर प्रदेश में जहां पुलिस के कार्यों को लेकर आलोचनाओं के दौर हैं तो वहीं सुलतानपुर जनपद के महिला थाने की कमान संभालने वाली नवागत कार्यवाहक थानाध्यक्ष चित्रा सिंह व उनकी टीम के द्वारा महिला थानें में लम्बित जनशिकायतों पर जमकर होमवर्क किया जा रहा है , जिसमें फरियादियों द्वारा ही एक सुनवाई में सुना गया कि साहब दो परिवारों के बीच एक सेतु बन रही हैं । बताते चलें कि प्रदेश सरकार द्वारा 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक “सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर” अभियान चलाया गया , जिसके रियलिटी चेक के दौर यह बात सुनने को आई । बताते चलें कि इसके पहले भी नागरिक पुलिस में उप निरीक्षक व कार्यवाहक महिला थानाध्यक्ष चित्रा सिंह निराला नगर चौकी , लम्भुआ महिला रिपोर्टिंग चौकी की इंचार्ज रह चुकी हैं जिनका कार्यकाल भी विवादों से दूर बताया जाता है दूसरी तरफ इनका पब्लिक कनेक्शन भी काफी प्रभावित करने वाला होता है जिसके चलते दो परिवारों में सामंजस्य स्थापित कराते हुए मामले को थाने स्तर पर ही निस्तारित कर दिया जाता है । बीते माह की बात की जाय तो महिला थाने में 8 प्रकरण सुलह व विदाई के निपटाए गए थे । जबकि दिसंबर माह में थानाध्यक्ष चित्रा सिंह व उनकी टीम की निगरानी में इनकी कुल संख्या 13 बताई जा रही है जिससे वर व वधू दोनों पक्षों में सामंजस्य स्थापित कराते हुए सुलह समझौता व विदाई की कार्यवाही कराते हुए लॉ एंड आर्डर की कार्यवाही को अमली जामा पहनाया जा रहा है ।

Report:- Gyanendra

Related posts

सतुआ बाबा मंदिर में पीएम के छोटे भाई पंकज मोदी ने किये दर्शन

Shani Mishra
6 years ago

मथुरा: तेज़ रफ़्तार का कहर यमुना एक्सप्रेस-वे सड़क दुघर्टना में तीन लोगों की मौत

Desk Reporter
4 years ago

राहुल फेल हो गए हैं इसलिए प्रियंका को आगे किया जा रहा है : सुरेश राणा

UP ORG DESK
6 years ago
Exit mobile version