Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गुंडे गले में पट्टा डालकर कर रहे सरेंडर, राधे-राधे बोलकर फिर बनवा दो सरकार – अमित शाह

goons-are-surrendering-by-putting-a-strap-around-their-neck-amit-shah

goons-are-surrendering-by-putting-a-strap-around-their-neck-amit-shah

गुंडे गले में पट्टा डालकर कर रहे सरेंडर, राधे-राधे बोलकर फिर बनवा दो सरकार – अमित शाह

मथुरा-

एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते अमित शाह ने कहा कि यही वह क्षेत्र है, जिसने कान्हा को भगवान कृष्ण बना दिया। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने असुरों का यहीं पर नाश किया था। उन्होंने कहा कि 2014, 2017 और 2019 में जब भी डिब्बे खुले तो कमल ही निकला। भाजपा की यह सरकार किसी एक जाति की नहीं है बल्कि संपूर्ण समाज की है। उन्होंने कहा कि कान्हा को श्रीकृष्ण बनाने वाला क्षेत्र मथुरा ही है। अमित शाह ने कहा कि आप ही बताइए कि राजनीति में जातिवाद होना चाहिए क्या? उन्होंने कहा कि लंबे समय तक यहां जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टीकरण का राज रहा। उन्होंने कहा कि 5 साल के बाद भी अखिलेश यादव के यहां नोटों का भंडार मिलता है।

 

आजम खान पर इतने केस हुए कि धाराएं कम पड़ गईं’

 

उत्तर प्रदेश में 5 साल पहले समाजवादी पार्टी की सरकार में गुंडाराज था या नहीं था। महिलाएं और बेटियां परेशान थीं। लेकिन भाजपा की सरकार आई तो गले में पट्टी लगाकर ये गुंडे सरेंडर कर रहे हैं। इन लोगों पर जब गाज गिरती है तो अखिलेश यादव के पेट में दर्द होता है। आजम खान को पकड़ा तो धाराएं कम पड़ गईं। इतने केस उनके ऊपर लगाए गए। माफियाओं के हाथों से भाजपा सरकार ने जमीनों से कब्जे छुड़ाए हैं। यहां भाजपा सरकार कानून व्यवस्था लेकर आई है। अखिलेश यादव को कानून व्यवस्था पर बात करने से पहले चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। अखिलेश बाबू के शासन के मुकाबले भाजपा के राज में डकैती में 70, लूट में 72 और हत्या में 29 फीसदी की कमी आई है।

 

परशुराम का जिक्र कर ब्राह्मणों को भी लुभाया

 

इसके अलावा अपहरण के मामलों में 35 फीसदी की कमी आई है। अमित शाह ने लोगों से वोट देने की अपील करते हुए कहा कि राधे-राधे करके आशीर्वाद दे दो, अगले 5 सालों में यूपी को देश की नंबर वन अर्थव्यवस्था बनाने का काम करेंगे। ऊर्जा मंत्री आपके ही जिले के हैं। अब हर जिले में बिजली में सुधार हुआ है। क्या ऐसी बिजली पहले आती थी। उन्होंने ब्राह्मणों को लुभाते हुए कहा कि हम भगवान परशुराम के नाम पर पार्क बना रहे हैं। इसके अलावा मथुरा में भव्य कृष्ण महोत्सव का आयोजन हो रहा है। 10 किलोमीटर के क्षेत्र को तीर्थस्थान घोषित कर विकास किया जा रहा है। बृज तीर्थ विकास परिषद की स्थापना की गई है।

Report – Jay

Related posts

ग्रेटर नोएडा: केंद्रीय मंत्री के करीबी भाजपा नेता और गनर की गोलियों से भूनकर हत्या

Sudhir Kumar
7 years ago

काश! समय रहते उठाते कदम तो न जाती मासूमों की जान!

Sudhir Kumar
7 years ago

हरदोई में जमीन के लिए खूनी संघर्ष, मासूम की हत्या!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version