यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद के करीबी भारतीय जनता पार्टी के नेता शिव कुमार यादव की हथियार बंद बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। इस गोलीकांड में अन्य 2 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा कि बाइक सवार बदमाशों ने घात लगाकर दिनदहाड़े इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। हत्या को निकाय चुनाव और रंजिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस ने भाजपा नेता सहित अन्य मृतकों का भी शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम करके प्रदर्शन किया। पुलिस के आला अधिकारियों ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
गोली से घायल गनर ने भी तोड़ा दम
- जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के तिगरी गांव में गुरुवार दोपहर बदमाशोें ने दिनदहाड़े फायरिंग कर भाजपा नेता शिवकुमार की हत्या कर दी।
- परिजनों के मुताबिक, शिवकुमार अपनी फार्च्यूनर कार (UP 32 HQ 3004) से किसी काम से जा रहे थे।
- रास्ते में घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने रोका।
- उन्होंने जैसे ही कार रोकी तभी हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
- फायरिंग से घायल शिवकुमार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
- वहीं, फायरिंग में बुरी तरह जख्मी गनर की भी मौत की खबर है।
- स्थानीय नेता की मौत की खबर मिलते ही तिगरी गांव के साथ-साथ आसपास के गांव के लोगों ने भी सड़क पर उतरकर जाम लगा दिया।
- वहीं, कुछ समर्थक अस्पताल के बाहर भी जमा हो गए।
- समर्थकों के सड़क पर उतर आने के चलते भारी जाम लग गया।
- वहीं, सूचना पर एसएसपी भी मौके पर हैं और भीड़ को काबू करने में जुटे रहे।
चाचा की 5 साल पहले हुई थी हत्या
- नोएडा पुलिस हत्या की जांच में जुट गई है।
- यहां पर बता दें कि शिव कुमार यादव भारतीय जनता पार्टी के नेता होने के साथ गांव के प्रधान भी थे।
- बताया जा रहा है कि शिवकुमार केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद महेश शर्मा के भी बेहद करीबी थे।
- पुलिस के मुताबिक, यह भी जानकारी सामने आ रही है कि फायरिंग में जान गंवाने वाले भाजपा नेता शिव कुमार के पिता और चाचा की 5 साल पहले हत्या हुई थी।
- हैबत पुर गांव में जमींन को लेकर विवाद भी चल रहा है।
- मर्डर के एक मामले में शिव कुमार 2 साल पहले ही जेल से छूट कर आए थे।
- फ़िलहाल क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
- पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर गहनता से पड़ताल कर रही है।