उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ठण्ड से पहले सूबे के 59 हजार प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को स्वेटर, जूते और मोज़े दिए जाने का आदेश जारी किया था, लेकिन सूबे का प्रशासन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की धज्जियाँ उड़ाने से बाज नहीं आ रहा है, सूबे के कई जिलों के प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को अभी तक स्वेटर, जूते और मोज़े नहीं वितरित किये गए हैं।
कड़कड़ाती ठण्ड में बच्चे बेहाल:
- सूबे की योगी सरकार ने 59 हजार प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को ठण्ड से बचाने के लिए स्वेटर जूते मोज़े दिए जाने को लेकर आदेश जारी किया था।
- वहीँ सूबे के मेरठ जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बावजूद बच्चे ठण्ड में बेहाल हैं।
- इसी मामले पर UttarPradesh.Org ने मेरठ के स्कूलों का रियलिटी चेक किया था, जिसमें यह बात सामने आई है कि, कई स्कूलों में स्वेटर, जूते और मोज़े का वितरण नहीं हुआ है।
- UttarPradesh.Org की टीम मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट स्थित प्रह्लाद नगर के पूर्व प्राथमिक विद्यालय में पहुंची थी,
- जहाँ बच्चों से बात करने के दौरान उन्होंने स्वेटर, जूते और मोज़े अभी तक वितरित न होने की बात कही।
- बच्चों का कहना है कि, हम ठंड में आते हैं लेकिन हमें अभी तक कुछ नहीं मिला है।
- बच्चों ने योगी सरकार से अपील भी की कि, उन्हें जल्द स्वेटर, जूते, मोजे दिये जाएँ।
- वहीँ स्कूल के प्रिंसिपल नोशे अली का कहना है कि, उन्हें स्वेटर के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन जूते और मोज़े का पता है लेकिन वो भी अभी नहीं मिल पाये हैं।