Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सरकार ने क्रूड पाम आयल की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के ठोस कदम उठाने की शुरुवात की है ।

crude palm oil

crude palm oil

सरकार ने क्रूड पाम आयल की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के ठोस कदम उठाने की शुरुवात की है ।

 

खाद्य तेल (Edible Oil) की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने और उसे कम करने में सरकार ने के ठोस कदम उठाने की शुरुवात की है । सरकार ने क्रूड  पाम आयल पर लगने वाली इम्पोर्ट ड्यूटी की स्टैण्डर्ड रेट को घटाकर 10 फीसदी कर दिया है। अन्य पाम ऑयलों पर यह 37.5 फीसदी होगी । यह फैसला 30 जून से 30 सितंबर 21 तक के लिए किया गया है ।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने मंगलवार रात जारी अधिसूचना में कहा कि कच्चे पाम ऑयल पर मानक सीमा शुल्क (BCD) दर संशोधित कर 10 फीसदी की गई है। यह नोटिफिकेशन बुधवार से प्रभावी है । कच्चे पाम ऑयल पर 10 फीसदी के मूल आयात शुल्क के साथ  लागु इम्पोर्ट ड्यूटी 30.25 फीसदी होगी इसमें सेस और दूसरे शुल्क शामिल होंगे। जबकि रिफाइंड पाम ऑइल के लिए यह शुल्क बुधवार से 41.25 फीसदी हो गया है। सीबीआइसी ने कहा कि यह अधिसूचना 30 जून, 2021 से प्रभावी होगी और 30 सितंबर 2021 तक लागू रहेगी।

सीबीआईसी ने लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने कच्चे पाम ऑयल पर सीमा शुल्क 35.75 फीसदी से घटाकर 30.25 फीसदी और रिफाइंड पाम ऑयल पर 49.5 फीसदी से घटाकर 41.25 फीसदी कर दिया है। इससे घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की खुदरा कीमतों में कमी आएगी ।

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) के कार्यकारी निदेशक ने कहा कि सरकार ने उपभोक्ताओं और किसानों दोनों के हितों को संतुलित करने की कोशिश की है। इससे गरीबों को तत्काल राहत मिलेगी, जबकि किसानों की रक्षा की जाएगी क्योंकि अक्टूबर में कटाई के मौसम के शुरू होने पर शुल्क फिर से बढ़ाया जाएगा ।

Related posts

जमीनी विवाद के चलते दबगो ने वृद्ध को मारी गोली,गभीर रूप से घायल।भाग रहे चार दबगो को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा,तमंचा सहित जीवित व खोखा कारतूस सहित 50 हजार की नगदी बरामद।मिश्रिख कोतवाली का मामला

Desk
7 years ago

दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर SCR (राज्य राजधानी क्षेत्र) का गठन करने का विचार कर रही यूपी सरकार।जानें सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को क्या आदेश दिया

Desk
2 years ago

खुफिया एजेंसियों ने हमले का अलर्ट जारी किया देश के सभी बड़े शहरों महत्वपूर्ण स्थानों पर अलर्ट

UPORG Desk 5
6 years ago
Exit mobile version