सरकार का प्रयास प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाए -डिप्टी सीएम
मथुरा-
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य शुक्रवार शाम को धर्म नगरी वृंदावन पहुंचे। ठा. बांकेबिहारी महाराज के दर्शन एवं अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा का जायजा लेने के लिए आए डिप्टी सीएम सर्वप्रथम जिला संयुक्त चिकित्सालय का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने कोरोना की संभावित चौथी लहर को देखते हुए अस्पताल में ऑक्सीजन जैनरेशन प्लांट, पीकू वार्ड, आईसोलेशन वार्ड, डिस्पेंसरी, पैथोलॉजी लैब, ओपीडी आदि का निरीक्षण किया। इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने टीएफसी में बनाए गए एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का भी निरीक्षण किया और कोविड से लड़ाई के प्रति पूर्व की भांति सजग एवं सर्तक रहने के निर्देश दिए। इसके बाद डिप्टी सीएम का काफिला जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर पहुंचा। जहां उन्होंने ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ग्रहण किया। वहीं मंदिर के सेवायत गोपालबिहारी गोस्वामी, मयंक गोस्वामी आदि ने उन्हें पूजन कराया और माल्यार्पण, पटुका व प्रसादी भेंट कर उनका स्वागत किया। पत्रकारों से मुखातिब हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाए। सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर गंभीर है। वहीं अस्पताल में फायर सिस्टम, स्टाफ की कमी आदि के प्रश्न पर उन्होंने इसका जल्द ही समाधान कराने की बात कही।
Report – Jay