राज्यपाल रामनाईक ललित कला अकादमी में शुक्रवार को टाइपा (typa Photo Exhibition) द्वारा आयोजित फोटो प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में ललित कला अकादमी पहुंचे। उन्होंने यहां तीन दिनों (18, 19 और 20 अगस्त) तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
प्रो कबड्डी लीग 2017 का फिल्मी सितारों के बीच आगाज
- टाइपा के अध्यक्ष साहिल सिद्दीकी ने कहा कि यह दूसरी बार है जब राज्यपाल ने इस प्रदर्शनी का उद्घटान किया है।
- पिछले वर्ष इस प्रदर्शनी में करीब 70 छायाकारों ने भाग लिया।
- इस बार यह आंकड़ा 100 से अधिक है।
- इससे यह साबित होता है फोटोग्राफी कितनी तेजी से आगे बढ़ रही है।
ग्रामीण घरेलू व कृषि पर केवल मिल रही है 5440 करोड़ की सब्सिडी
राज्यपाल ने फीता काटकर किया प्रदर्शनी का शुभारंभ
- संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी प्रेरणा से आयोजित इस फोटोग्राफी प्रदर्शनी में हमारे पास कश्मीर से लेकर दक्षिण भारत के फोटोग्राफर्स की फोटो आयी हैं।
- मैं राज्यपाल को याद दिलाना चाहूंगा कि आपके मार्गदर्शन के अनरूप इस बार हमने पिछले वर्ष की अपेक्षा बड़े हाल में प्रदर्शनी लगायी है।
- पिछले वर्ष आपने हमें इस प्रदर्शनी को बड़े स्थान पर लगाने के लिए प्रेरित किया था।
- आशा है हम अपेक्षा पर खरे उतरे होंगे।
- हमारी आपसे यही प्रार्थना है कि आप अपना आशीर्वाद ऐसे ही हम पर बनाये रखेंगे।
- इसमें टाइपा अध्यक्ष साहिल सिद्दीकी, उपाध्यक्ष वी सुनील और जनरल सेक्रेटरी कृष्ण सिंह, सेक्रेट्री सतेंद्र मल्होत्रा और कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने राज्यपाल को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और राज्यपाल राम नाईक ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री सहित कई के खिलाफ इरादतन हत्या की तहरीर
अपनी तस्वीर देखकर अचंभित रह गए राज्यपाल
- राज्यपाल को जब हमारे सीनियर फोटो जनर्लिस्ट सूरज कुमार ने उनकी तस्वीर दी तो वह आश्चर्यचकित रह गए।
- गवर्नर ने कहा कि मुझे लग ही नहीं रहा कि ये हमारी तस्वीर है।
- अपनी फोटो देखकर बोले की क्या ये मेरा इतना अच्छा फोटो है।
- इसे प्रदर्शनी के बाद घर ले जाऊंगा तो पत्नी कहेंगी की हाँ ये आपका अच्छा फोटो आया है।
- इस दौरान गवर्नर ने (typa Photo Exhibition) कई छायाकारों को सम्मानित भी किया।
- गवर्नर राम नाईक ने कहा कि ये अच्छा लगता है कि लगातार तीसरी बार मैं आपके कार्यक्रम में आया हूं।
- निश्चित तौर पर आपने ये आयोजन और अच्छा किया है।
- ये आपकी प्रगति का लक्षण है।
- ये फोटो देखने के बाद (typa Photo Exhibition) ऐसा लगता है कि ये मंझे हुए फोटोग्राफर हैं।
- कल जाग्रति फोटोग्राफी दिवस है, उसकी पूर्व संध्या पर आप ये कर रहे बहुत अच्छी बात है।
- आज हिंदुस्तान में 10 करोड़ लोगो के पास मोबाइल है, तो 10 करोड़ फोटोग्राफर हैं।
- लेकिन ये एक ऐसी कला है कि स्मृति के लिए बहुत अच्छी है।
- नए लोगों को प्रोत्साहन देने की दृष्टि से ये प्रयास करने के लिए यंग जॉर्नलिस्ट को बधाई।
- जो भी इसे देखने के लिए आएंगे, उन्हें अच्छा लगेगा।
- फोटोग्राफी में कैमरे का समय पकड़ना बहुत जरूरी है।
- अभी विधानसभा के चुनाव की पूर्व तैयारी में उनको एक बार इकठ्ठा किया गया और उनका प्रमुख भाषण दे रहा था।
- तब एक फोटोग्राफर को दो अधिकारी सोते मिले और दिखाया।
- ऐसे क्षण पकड़ना बड़ी बात होती है।
- पक्षी का भी फोटो निकालते हैं, ये कोई आसान बात नहीं होती है।
- ये कठिन कार्य है और साधना है।
- इसलिए आपको इसे बहुत ध्यान से करना चाहिए।
- उन्होंने कहा कि विधानसभा की सुरक्षा में एक पाउडर मिला, और एक बात चर्चा में आयी की विधायको को सदन में जाते समय मोबाइल साइलेंट पे रखना चाहिए।
- लेकिन कई विधायको को ये नहीं आता।
- एक विधायक ही दूसरे का फोटो निकालता है।
- राज्यपाल रामनाईक ने कहा कि फ़ोटोग्राफी में समय पर क्लिक का बड़ा महत्त्व है।
- अभी ये तीन दिन खुला रहेगा।
- मैं आग्रह से कहूंगा कि फोटोग्राफर्स की मीटिंग हो और अपने अनुभव शेयर करे।
- तो अगला प्रदर्शनी और अधिक अच्छा हो सकता है।
- अगले प्रदर्शनी में मैं अब तब आऊंगा और ज्यादा ख़ुशी भी होगी जब ये तीन दिन का रिपोर्ट मुझे देंगे।
- एक सफल छायाकार (typa Photo Exhibition) वो है जो खुद के चित्र देखे और उसे अच्छा लगे।