उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज प्रदेश सरकार में दोबारा से मंत्री बनाये गये गायत्री प्रसाद प्रजापति को लेकर बड़ा बयान दिया है। राज्यपाल ने देहरादून जाते समय बरेली में यह बात कही। बता दें कि देहरादून जाते समय बरेली पुलिस लाइन्स में राज्यपाल रूके थें, यहां हेलीकॉप्टर में ईंधन भरा जाना था। इस दौरान राज्यपाल ने प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया।
- राम नाईक ने कहा कि मैं संविधान के दायरे में रहकर सभी काम करता हूँ.
- भष्टाचार के आरोपों के चलते बर्खास्त किये गये पूर्व खनन मंत्री गायत्रि प्रजापति पर सवाल किया गया।
- जिस पर राज्यपाल ने कहा कि जनता सब देख रही है।
- राम नाईक ने कहा कि सही समय आने पर जनता स्वयं जवाब देगी।
स्वाति ने राज्यपाल राम नाईक को सौंपी बसपा के प्रदर्शन की सीडी!
सेना ने दिया करारा जवाबः
- वहीं, पीओके में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर राज्यपाल ने कहा कि देश ही नहीं बल्कि विदेशों में रहने वाले भारतीय भी गर्व कर रहें हैं।
- राम नाईक ने इस कार्रवाई के लिए सेना और प्रधानमंत्री को बधाई दी।
- राज्यपाल ने कहा कि करगिल के बाद सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।
- पाकिस्तान की हरकतों का जवाब कैसे दिया जाए, यह भारत के प्रधानमंत्री के साथ भारतीय सेना अच्छी तरह जानती है।