Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक आज विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर करेंगे आजम खां के मामले पर चर्चा

उत्‍तर प्रदेश सरकार के वरिष्‍ट नेता और संसदीय कार्यमंत्री आजम खा और प्रदेश के राज्‍यपाल राम नाईक  के बीच पिछले कुछ दिनों से चली आ रही कड़वाहट अब सबके सामने आ चुकी है। आजम खा ने कुछ दिन पहले ही राज्‍यपाल राम नाईक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उत्‍तर प्रदेश में एक ऐसी पार्टी के इशारों पर कार्य कर रहें हैं जिसका मकसद प्रदेश की अखिलेश सरकार को बदनाम करना है।ram naik

उन्‍होंने राज्यपाल पर इससे भी ज्‍यादा गम्‍भीर आरोप विधानसभा में बोलते हुए लगाये थे जिसमें उन्‍होने कहा था कि राजभवन में पिछले कई दिनों से महापौर को पद से हटाने  से सम्‍बन्धित विधेयक रूका हुआ है, जिसकी वजह से प्रदेश सरकार महापौर को उसके पद से हटाने के लिए उचित कार्यवाही नही कर पा रही है। महापौर को पद से हटाने वाले विधेयक को राज्‍यभवन में रोके रखना इस बात की गवाही देता है कि एक विशेष पार्टी राज्‍यपाल को यह सदेंश दे रही है कि वह महापौर के भ्रष्‍टाचार को अपना सरंक्षण दे।अपने खिलाफ ऐसे बयानों को सुनने के बाद राज्‍यपाल राम नाईक ने भी आजम खा की जमकर आलोचना की थी। राज्‍यपाल ने आजम खान की योग्‍यता पर तमाम तरह के सवाल उठायें थे। उन्‍होंने विधानसभा अध्‍यक्ष माता प्रसाद पाण्‍डेय से विधानसभा की उस दिन की कार्यवाही की सीडी भी तलब की थी जिस दिन आजम खा ने उनके ऊपर तमाम आरोप लगाये थे।

आज इन्‍ही सारे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए राज्‍यपाल ने विधानसभा अध्‍यक्ष माता प्रसाद पाण्‍डेय को बुलाया है।

 

Related posts

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर मौत, थाना पूराकलंदर के अभनपुर सरोहा माइनर के पास की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

शोहदे ने दी युवती को शादी के मंडप से उठाने की धमकी।

Desk
3 years ago

गमले में लगाई वट वृक्ष की टहनी कर ली पूजा

Desk Reporter
5 years ago
Exit mobile version