उत्तर प्रदेश में नोट बंदी का असर खूब देखने को मिल रहा है। बड़े नोट बंद होने का असर शादी-बरात पर भी पड़ा है। राजधानी के निगोहां इलाके में शुक्रवार को बिलाल की शादी थी और परिवारीजनों को जरूरी खर्चों के लिए पड़ोसियों और रिश्तेदारों से 10 हजार रुपये उधार लेने पड़े। इससे भी काम नहीं चला तो दूल्हे का सेहरा बच्चों की दो गुल्लक फोड़ कर खरीदा गया। इसके बाद बिलाल के सिर पर सेहरा सज पाया।
जमा की गई रकम रही धरी, उधार लेकर हुई शादी
- जानकारी के मुताबिक, निगोहां गांव में रहने वाले रफीक ने बताया कि उनके भाई रहीस दो वर्ष पूर्व एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे।
- ऐसे में भतीजे बिलाल की शादी उनकी जिम्मेदारी थी।
- कई महीने से बारात के लिए रुपये जुटा रहे थे।
- अचानक बड़े नोट बंद होने से जोड़ी गई सारी रकम धरी रह गई और 10 हजार रुपये उधार लेने पड़े।
- खरीदारी भी उधार पर करनी पड़ी।
- यही हाल इसी कस्बे में रहने वाले जहीर के बेटे याहया की बारात का भी रहा। शुक्रवार को इनकी बरात जगदीशपुर जा रही थी।
- लड़के के भाई मेराज ने बताया कि 1000 और 500 के नोट कुछ दिन पहले ही निकाले थे, लेकिन नोट बंद होने से शादी का मजा खराब हो गया और उधर लेकर काम चलाना पड़ा।
- शादियों में डीजे बजा रहे चांद ने बताया कि लोग बारात में नोट उड़ाते हैं, लेकिन टूटे न होने से वह भी बंद हो गया है।
- फिलहाल बिलाल की शादी के लिए घर में रखे दो गुल्लक फोड़कर सेहरा लाया गया फिर उसकी शादी हो पाई।