Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गोंडा में GRP के जवानों ने फौजी को पीटा, गुस्साई भीड़ ने GRP के जवानों को धुना

गोड़ा रेलवे स्टेशन पर एक आर्मी के जवान को टीसी का विरोध करना महंगा पड़ गया। दरअसल मामला टीसी द्वारा एक व्यक्ति से अवैध वसूली का था, जिसका जवान विरोध कर रहा था। विरोध करने पर टीसी ने जीआरपी के जवानों को बुला लिया। इस बीच एक जीआरपी के जवान ने आर्मी के जवान के बीच कहासुनी होने लागी। इसी बीच जीआरपी के जवान ने आर्मी के जवान को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। बीच बचाव करने आए लोगों के साथ भी जीआरपी के जवानों ने धुनाई कर दी। जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने जीआरपी के जवानों को धुन दिया। घटना के बाद दोनों पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

टिकट होने के बावजूद पैसे मांग रहा था टीसी

मामला गोंडा रेलवे प्लेटफार्म 1 वीआईपी लॉज का है, जहां टीसी एक यात्री के टिकट होने के बावजूद भी जबरदस्ती पैसे माँग रहा था। जबकि उसके पास टिकट था, लेकिन तब पर भी टीसी उससे पैसे की डिमांड कर रहा था। इतने में बिहार से लौट रहे जवान मोहम्मद जावेद ने जब देखा तो उसने टीसी से कहा कि आप गरीब आदमियों से क्यों पैसे ले रहे हो? उसको छोड़ दीजिए, उसके पास टिकट है। इतने में टीसी साहब भड़क गए और उससे भिड़ गए कि तुम कौन होते हो बोलने वाले? टीसी ने तुरंत पास में खड़े जीआरपी के जवान को बुलाया। इतने में फौजी जवान को जीआरपी के जवानों ने पकड़ लिया और उस से बदतमीजी करने लगे। बात कहासुनी होने के बाद जीआरपी के जवान ने फौजी जवान को एक हाथ मार दिया उसके बाद जमकर जीआरपी जवान और फौजी जवान के बीच मारपीट हुई, जहां कुछ यात्रियों ने उसे अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया।

पब्लिक के साथ भी की मारपीट

इतने में पास में खड़ी पब्लिक ने जब देखा कि जवान के साथ ज्यादती हो रही है और जीआरपी के जवान उसे बुरी तरह मार रहे हैं तो पब्लिक ने भी उतर कर पहले तो छुड़ाने की कोशिश की। उसके बाद जब वह पब्लिक को मारने लगे तब पब्लिक ने भी जीआरपी के जवानों की जमकर धुनाई की। इतने पर कई सारे जीआरपी का जवान आ गए और सारे लोगों को अपने साथ थाने में ले गए और जो यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे उनको भी अपने साथ थाने में ले गए। जबकि कई सारे यात्रियों की ट्रेन भी छूट गई फिर यात्रियों किस परिजनों ने को जब यह पता चला की उनके रिश्तेदारों को या उनके घर वालों को पुलिस ने जबरदस्ती पकड़कर थाने पर ले गई है। तब पब्लिक ने जीआरपी थाने में लोगों ने जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंचे आल्हा अधिकारी ने समझा बुझा कर मामले को शांत कराया। यही नहीं हद तो तब हो गई कि देश के रक्षा करने वाले जवान को बुरी तरह बेइज्जत किया गया। उसे जीआरपी थाने के अंदर एक मुजरिम की तरह जमीन पर बैठाया गया। बॉर्डर पर देश की रक्षा करने वाले फौजी जवान को जीआरपी के जवानों ने बेइज्जत किया। उसे ऊपर ना बैठा कर जमीन में बैठाए रखा जैसे कि वह बहुत बड़ा जुर्म करके आया हो।

इंस्पेक्टर ने कहा

वही इस पूरे मामले पर इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह बिसेन ने बताया की टीसी से यात्री से लेकर विवाद था इतने में फौजी वहां पर पहुंचे और कहा कि क्या आप इनसे उनसे पैसे क्यों ले रहे हैं गरीब आदमी है उनको छोड़ दीजिए इतने में दोनों लोगों में कहासुनी हुई और जीआरपी के जवान और कुछ पब्लिक विवाद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल टीसी के तरफ से तहरीर दी गई है और जवान की पत्नी की तरफ से भी तहरीर दी गई है दोनों के तरफ से मुकदमा लिखकर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

ओवैसी ने अखिलेश और मोदी को बताया एक ही सिक्के के दो पहलू!

Mohammad Zahid
8 years ago

बरसाना में पुलिस ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

Desk
3 years ago

बिजली विभाग ने की कई सरकारी विभागों की बत्ती गुल

Bharat Sharma
6 years ago
Exit mobile version