पूरे देश में इस बार बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. खासतौर पर बिहार और उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति भयावह है. ऐसे ही उत्तर प्रदेश में जनपद सिद्धार्थनगर में पिछले कई दिनों तक बाढ़ ने तबाही मचाने के बाद अब जलस्तर में गिरावट आने लगी है. परंतु बाढ़ पीड़ितों तक सहायता पहुंचाना अब भी एक चुनौती है.
ऐसे में लखनऊ की संस्था हमराह फाउंडेशन ने संस्था उर्मिला सुमन द फाउंडेशन एवं गो ग्रीन सेव अर्त्त फाउंडेशन की मदद से सिद्धार्थनगर जिले में टापू बन गए गाँव पकडडीहा ब्लाक बासी में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर पहुँची.
सिद्धार्थनगर में बाढ़ राहत सामग्री वितरित की:
- डायरेक्टर विमलेश निगम ने बताया कि राहत सामग्री में पूड़ी सब्जी, लईया, गुड़, चना, बिस्कुट के साथ साथ माचिस, केंडल 500 परिवारों को मदद पहुंचाई गई.
- गांव के लोगों ने संस्था के कार्यो को सराहा.
- गांव निवासी संतोष एवं जितेंद्र यादव ने कहा कि ये कार्य प्रशासन का है.
- जो आप सब कर रहे 15 दिन से हम लोग बाढ़ के से परेशान है.
- गांव के बाहर बांधो पर टेण्ट लगा कर रुके है.
- अभी तक कोई मदद नही मिल पा रही थी.
- आप लोग जहाँ से भी है हम सब के लिए मसीहा से कम नही.
- संस्था अध्यक्षा रीता प्रकाश मणिकर्णिका ने मदद करने का भरोसा दिलाया.
सिद्धार्थनगर के कई इलाके हैं जलमग्न:
- जब गांव के लोगों को यह पता चला कि संस्था अध्यक्षा जनपद सिद्धार्थनगर की ही बहू है तो लोगों ने सम्मान सहित बहू को आशीर्वाद भी दिया.
- इस मदद कार्य में ज्ञान प्रकाश, विद्या प्रकाश, हर्षिका सिंह, अखिल कुमार मौजूद थे.
- राजन सुमन, ममता प्रकाश, शोभा, आदर्श गांव के दिलीप चौधरी विवेक जायसवाल,श्याम राज समेत संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे.