Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हरदोई में अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला जनता ने इनकी खड़ी कर दी खटिया।

akhilesh-yadavs-attack-on-bjp-in-hardoi

akhilesh-yadavs-attack-on-bjp-in-hardoi

हरदोई में अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला जनता ने इनकी खड़ी कर दी खटिया

हरदोई में अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला जनता ने इनकी खड़ी कर दी खटिया इसलिए इनके बयान आ रहे घटिया,अखिलेश ने पूछा गुजरात में जब ब्लास्ट हुए तो मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री थे तो बताएं नाकामी किसकी

 

यूपी के हरदोई जिले में विधानसभा संडीला के इमलिया बाग मैदान में आयोजित सपा तू भाजपा गठबंधन प्रत्याशी सुनील अर्कवंशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला अखिलेश यादव ने कहा कि जनता ने इनकी खड़ी कर दी खटिया इसलिए इनके बयान आ रहे घटिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा गुजरात के अहमदाबाद में जब ब्लास्ट हुए उस समय मुख्यमंत्री कौन था प्रधानमंत्री उस समय मुख्यमंत्री थे उनके मुख्यमंत्रित्व काल में ब्लास्ट हुए इसमें नाकामी किसकी वह अपनी नाकामी बताकर वोट मांग रहे हैं।

 

कल प्रधानमंत्री जी ने कहा कि जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था अहमदाबाद में बम विस्फोट हुआ इनका जो चुनाव चिन्ह था उस पर बम रखे हुए थे 14 मुकदमों में इन्होंने आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने की पैरवी की–

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जो सरकार अपनी नाकामी को बता रही हो आपको सोचकर जानकर दुख होना चाहिए कोई मुख्यमंत्री रहा अपनी नाकामी पर वोट मांग रहा है अगर बम ब्लास्ट हुआ तो किस की नाकामी थी कोई अगर अपनी नाकामी पर वोट मांग रहा हो तो उसके हमें लिए कुछ नहीं कहना जहां तक सवाल है इस चुनाव को जनता चुनाव लड़ रही है जनता ने इनकी खाट खड़ी कर दी है इनकी खटिया खड़ी है इसीलिए इनके सबके बयान बीजेपी के नेताओं के घटिया बयान आ रहे हैं और बीजेपी के लोग जान नहीं रहे हैं 440 वोल्ट करंट का इनके खिलाफ जनता में करंट फैला हुआ है यह महंगाई का जवाब नहीं दे पा रहै है बेरोजगारी का जवाब नहीं दे पा रहै है कारखाने उद्योग नहीं लगा पा रहे कानून व्यवस्था चौपट हो गई क्या आप सोच सकते हैं कांस्टेबल लड़की जो यहां पर नौकरी कर रही थी लापता रही उसकी लाश नाले में मिली और यही नहीं आप बताइए उन्नाव से लेकर अन्य जिलों में कितनी घटनाएं हो रही है जानवर यह नहीं पकड़ पा रहे हैं  में सब पैसा खा लिया गया इनके पास कोई जवाब नहीं है इनकी जनता ने खड़ी कर दिया इसलिए इनके बयान है घटिया।

 

यह मैंने कहा कि यह मुख्यमंत्री दूसरों के नाम बदलते थे हम अखबार वालों को बधाई देते हैं उन्होंने इनका नाम बदल दिया एक प्रतिष्ठित अखबार जो अंग्रेजी का है उसके हेड लाइन में मैंने पढ़ा बुलडोजर बाबा अच्छा किया कि बुलडोजर बाबा ने अपना बुलडोजर मेंटेनेंस में डाल दिया क्योंकि वह जानते हैं कि सरकार बदलने वाली है सरकार नहीं आने वाली है हो सकता है कि उसमें कुछ कुछ पार्ट्स रह जाएं बुलडोजर बनेगा ही नहीं कभी।

 

हरदोई के शाहाबाद में आयोजित जनसभा में योगी जी का बयान आया है कि समाजवादी पार्टी की सरकार में बिजली एक और बकरी ईद पर मिलती थी

इस पर उन्होंने कहा मैं आज भी कह रहा हूं कि आप पत्रकार हैं यह जो पेप्सी का प्लांट लगा है सबसे बड़ा यहां और कारखाने आ जाते हैं यहां इंडस्ट्रियल एरिया को जो सुविधाएं चाहिए थी वह सब किया ,जो फोरलेन शाहाबाद से बना था वह उतना ही बना बीच में छूट गया जितना समाजवादी सरकार में बना था सबसे ज्यादा सबस्टेशन समाजवादी सरकार में लगे बिजली के कारखाने जहां-जहां बने थे वह लगाए गए और रिकॉर्ड में देखिए रिकॉर्ड है कुछ भी देखिए की कितनी बिजली कहां-कहां आ रही थी क्योंकि जब से समाजवादी पार्टी ने 300 यूनिट फ्री बिजली देने की बात कर दी है जनता में इनके खिलाफ 440 वोल्ट का करंट फैल रहा है यह समझ नहीं पा रहे हैं इसलिए इनकी बिजली गुल हो चुकी है और ऐसा बयान आ रहे हैं।

 

वही अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि देखिए मैंने आपसे कहा जनता ने जिनकी खड़ी कर दी खटिया उनके बयान है घटिया और दूसरा आप कुछ सोचिए कि प्रधानमंत्री जी अपनी खुद नाकामी बता रहे हैं कि जब वह मुख्यमंत्री थे तब ऐसी घटना हुई थी वहां इसलिए मैं क्या कह सकता हूं इस पर तो वह अपनी नाकामी पर वोट मांग रहे हैं अब आपको इतनी नजर रखनी है क्या उनकी नाकामी थी या नहीं थी अगर इतनी बड़ी घटना हुई थी तो नाकामी किसकी थी कोई अपनी नाकामी पर वोट मांगेगा।

Report – Manoj

Related posts

परिवहन निगम में ऑनलाइन टिकट बुकिंग घोटाला, साइबर क्राइम के तहत मुकदमा दर्ज

Sudhir Kumar
6 years ago

मथुरा: मतदान बहिष्कार के बाद भी नहीं बना गांव का रोड

Yogita
6 years ago

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 8 विकास खंड / नगर पंचायत स्तर पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया ।

Desk
2 years ago
Exit mobile version