रामपुर : गंज कोतवाली के दारोगा पर कुछ दिन पहले ही एक महिला ने चरित्रहीन होने का आरोप लगाया था. पांच दिन पहले गिरफ्तार हुई महिला ने एडिशनल एसपी के यहां एक सीडी के साथ प्रार्थना पत्र गंज कोतवाली के दारोगा जय प्रकाश के खिलाफ दी थी जिसमे बेहद आपत्ति जनक बातें लिखी थी.एडिशनल एसपी ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कराई. जाँच के बाद मामला कुछ ओर ही निकला. जिसके मुताबिक दारोगा साहब का चरित्र बिलकुल साफ़ पाक साबित हो गया .अब महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
चार्जसीट दाखिल करने से दारोगा ने किया था इंकार
- जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार की गयी महिला एक गैंगरेप के मामले में फसी थी.
- जिस मामले की जांच गंज कोतवाली की दरोगा जय प्रकाश कर रहे थे.
- महिला जय प्रकश से अपने केस पर चार्जसीट लगवाना चाह रही थी.
- जिस पर जांच कर रहे दारोगा ने चार्जसीट से इनकार कर दिया था.
- इसी इनकार से खफा होकर महिला ने जांच कर रहे दरोगा जय प्रकाश के खिलाफ एक साजिश रची.
- जिसके मुताबिक उसने अपने एक साथी से अश्लील बातें की.
- जिसमे अश्लील बातें करने वाले शख्स ने अपने आपको दरोगा जय प्रकश बताया.
- महिला के साथ पकड़ा गया आरोपी नब्बू गंज कोतवाली का ही हिस्ट्रीशीटर है.
- महिला की गिरफ्तारी के बाद अब उसके पूरे नेटवर्क को खंगाला जाएगा.
- एसपी रामपुर के मुताबिक आरोपी महिला और उसके साथी ने अपना जुर्म कबूल लिया है .
- दोनों को ज़िला न्यायलय में पेश किया जाएगा जहां अदालत डिसाइट करेगी आरोपी कहाँ जाएंगे.
- आरोपियों को जेल मिलेगी या फिर उनको बेल दी जाएगी।
- मामले में दरोगा जी चरित्रवान पाए जाने से काफी खुश हैं .
- पांच दिन पहले इस महिला को अपने साथी के साथ गिरफ्तार किया गया है .
- शिकायत करने वाली महिला के खुद चरित्रहीन साबित होने से अब पुलिस वालों में ख़ुशी है.