- नेपाल बॉर्डर पर खुलेआम मेडिकल स्टोरों पर नशीली दवाइयों की हो रही बिक्री की हमने अभी हाल ही में प्रमुख्ता से प्रकाशित किया था।
- जिससे स्वास्थ विभाग के अधिकारी हरकत में आ गये।
- शानिवार को सहायक आयुक्त औषधी देवीपाटन मंडल ने पुलिस फोर्स के साथ नेपालगंज रेलवे स्टेशन के पास संचालित एक मेडिकल स्टोर व एक किराने की दुकान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली सीरप व टैबलेट बरामद कर दवा और दुकान को सील कर दिया।
- प्रदीप मेडिकल स्टोर नाम से संचालित मेडिकल स्टोर बगैर लाइसेंस के संचालित हो रहा था।
- वहीं किराने की दुकान की आड़ में भी नशीली दवाइयों की बिक्री की जा रही थी।
- सहायक आयुक्त औषधी डीपी श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना थी कि नेपाल बॉर्डर पर अवैध रूप से दवाओं की बिक्री की जा रही है, जिसको लेकर आज छापेमारी की गई है।
- नशीली दवाइयाँ बरामद हुई हैं जिसकी जांच की जा रही है।
- बताते चलें कि हमारे खबर उजागर करने के बाद से ही लगातार प्रकरण को गलत बताते हुए कई टेलिफोनिक सम्पर्क कर्ताओं ने इन अवैध नशीली दवा व्यवसाइयों को बचाने की वकाल की थी लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मारे गये इस छापे में नशीली दवाओं के जखीरे के मिलने के बाद से न सिर्फ हमारी निष्पक्ष खबर पर मुहर लगी बल्कि इलाके में नशीली दवाओं के धड़ल्ले से चल रहे गोरखधंधे का भी पर्दाफाश हो गया है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]