पांच अगस्त के बाद मुग़ल सराय स्टेशन आधिकारिक रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के नाम से जाना जायेगा. इस स्टेशन के नामकरण को लेकर तैयारियां ठीक उसी तरह चल रही है जैसे किसी बच्चे के नामकरण के समय होती है. आगामी 05 अगस्त को मुगलसराय स्टेशन के नए नाम का नामकरण करने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, रेल मंत्री पियूष गोयल, सीएम योगी सहित कई मंत्री मुग़लसराय आ रहे है |
अधिकारियों ने किया तैयारियों का निरीक्षण:
आगामी पांच अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और रेलमंत्री पीयूष गोयल इस नामकरण समारोह में शामिल होने आ रहे है. इसके मद्देनजर कमिश्नर व आईजी जोन ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत जिले के तमाम अधिकारियों संग हेलीपैड और सभा स्थल वाले ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया| इस दौरान उन्होंने हेलीपैड और सभास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था और बैरेकेडिंग की जानकारी ली |
तमाम अधिकारियों को दिए ज़रूरी निर्देश:
समारोह की तैयारियों निरीक्षण के बाद कमिश्नर ने अधिकारियों से तमाम जानकारियां ली उसके उपरांत उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए| निरीक्षण के बाद कमिश्नर ने दावा किया कि कल तक सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएंगी|उन्होंने कहा की सुरक्षा की दृष्टि से हमने व्यापक प्रबंध किए गए हैं ।
अन्य खबरे:
चंदौली: नामकरण समारोह की तैयारियों में लगे बाल मज़दूर,अधिकारी मामले से अंजान
कानपुर: वीआईपी रोड कई फुट नीचे धंसी, बैरिकेटिंग से डाइवर्ट किया गया रास्ता
लखनऊ सहित 5 शहरों में होगा वैचारिक कुंभ का आयोजन
शामली: मालगाड़ी के आखिरी 2 पहिये पटरी से नीचे उतरे
हमको आशा है कि राम मंदिर निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा- स्वामी परमानंद