Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हाईकोर्ट ने दयाशंकर को दिया बडा झटका

बीजेपी नेता दयाशंकर को कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने उनकी जमानत की अर्जी खारिज कर दी है। अब उन्‍हें जेल जाना ही पड़ेगा। इस मामले की सुनवाई 8 अगस्‍त को होगी। पहले उम्‍मीद जताई जा रही थी कि दयाशंकर को कोर्ट से जमानत मिल जायेगी लेकिन ऐसा नही हुआ और कोर्ट ने उनकी जमानत की अर्जी खारिज कर दी।

गौरतलब है कि बीएसपी अध्यक्ष मायावती के लिए अपशब्द कहने के मामले में फरार चल रहे पूर्व बीजेपी नेता दयाशंकर झारंखंड के देवघर में देखे गए थे। उनकी एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वो देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दिखाई दे रहे थे। दयाशंकर की यह तस्वीर सामने आने के बाद बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने बीजेपी पर आरोपों की झड़ी लगा दी थी। उन्होंने बीजेपी पर दयाशंकर को बचाने का आरोप लगाया था।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के उपाध्यक्ष पद पर रहते मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दयाशंकर न सिर्फ यूपी में बल्कि देशभर की राजनीति में निशाने पर आ गए थे। पार्टी ने उनसे पद छीना और 6 साल के लिए निष्कासित भी कर दिया। यूपी में इस बीच उनके खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया। लेकिन जानकार बताते हैं कि प्रदेश सरकार इस मामले में उस तरह की कार्रवाई कर नहीं रही है, जैसी की उसे करनी चाहिए। इसके पीछे वजह दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह का सामने आकर बयान देना बताया जा रहा है। स्वाति के पक्ष में भी लोगों ने एकजुटता दिखाई है। और इससे प्रदेश सरकार को अपने वोटों को खोने का खतरा भी सता रहा है।

Related posts

गुप्ता बंधुओं के चलते द. अफ्रीका के राष्ट्रपति जुमा की कुर्सी गई, भ्रष्टाचार में घिरे राष्ट्रपति जुमा ने दिया इस्तीफा, गुप्ता बंधुओं की कुल संपत्ति 4900 करोड़, द. अफ्रीका के 7वें सबसे अमीर व्यक्ति, गुप्ता कंपनी को 28.5 लाख डालर देने का आरोप, कृषि विभाग की तरफ से राशि देने का आऱोप, हाईकोर्ट ने डेयरी फार्म की संपत्ति सील करने का आदेश दिया था।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

योगी कैबिनेट ने 15 प्रस्तावों पर लगाई मुहर

Desk
2 years ago

मनोज सिन्हा ने किया देश के सबसे बड़े ई-कॉमर्स पार्सल सेंटर का उद्घाटन

Bharat Sharma
7 years ago
Exit mobile version