उन्नाव गैंगरेप केस में पुलिस जांच से असंतुष्ट और नाराज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज केस की सुनवाई के दौरान योगी सरकार से सवाल पूछा कि आरोपी विधायक को कब गिरफ्तार किया जाएगा. चीफ जस्टिस डीबी भोंसले और जस्टिस सुनीत कुमार की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए योगी सरकार पूछा कि इस मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह की गिरफ्तारी कब होगी. कोर्ट ने दो बजे तक इस मामले पर सरकार को जवाब देने के लिए कहा है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट कर रही उन्नाव गैंगरेप केस पर सुनवाई:
उन्नाव गैंगरेप केस में जहां यूपी सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है वहीं, इस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी सख्त रवैया अपनाते हुए साफ-साफ सरकार से पूछा है कि वह 1 घंटे में बताए कि रेप के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को गिरफ्तार करेंगे या नहीं। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस मामले में यूपी सरकार से रिपोर्ट भी मांगी है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव गैंगरेप मामले पर दायर की गई याचिका को सुप्रीम कोर्ट में स्वीकार किये जाने के बाद अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्नाव गैंगरेप मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए 12 अप्रैल की सुनवाई की तारीख निर्धारित की थी। कोर्ट ने इस मामले में एक एमिकस क्यूरी भी नियुक्त किया है।
इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार रात विधायक को सरेंडर करने का आदेश दिया था और गुरुवार को विधायक पर पुलिस ने FIR भी दर्ज कर ली गई है। कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ पुलिस ने धारा 363, 366, 376 ,506 और पॉक्सो ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इसके अलावा यूपी सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश भी कर दी है.
सीबीआई तय करेगी आरोपी विधायक की गिरफ्तारी
उन्नाव गैंगरेप केस में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तारी फिलहाल टलती दिख रही है. यूपी के डीजीपी ओपी सिंह और प्रधान गृह सचिव अरविंद कुमार ने आज लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस की. इस दौरान उन्होने कहा, ‘पीड़िता के आरोप के आधार पर बीजेपी विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामला सीबीआई को सुपुर्द कर दिया गया है, अब विधायक की गिरफ्तारी होनी है या नहीं इस बात का फैसला सीबीआई को करना है.’
अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर गैंगरेप और हत्या का आरोप लगा है. अभी तक मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का भाई अतुल सिंह भी शामिल है.
पीड़िता के परिवार को सुरक्षा
दोनों आला अफसरों ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा कि पीड़िता के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है. पीड़िता का परिवार बार-बार अपनी जान को खतरे की बात करता रहा था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. प्रशासन ने एसआईटी के साथ जेल डीआईजी और उन्नाव जिला प्रशासन से मामले में रिपोर्ट तलब की थी. एक साथ तीन रिपोर्ट मिलने के बाद गृह विभाग ने ये बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने यह भी बताया कि एसआईटी की टीम ने उन्नाव का दौरा किया था. इस दौरान पीड़िता पक्ष के साथ आरोपी विधायक के लोगों से भी पूछताछ की गई थी.
अगले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
उल्लेखनीय है कि इस मामले की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट भी तैयार है. पिछले दिनों उन्नाव रेप मामले में याचिकाकर्ता एम एल शर्मा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. याचिका को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने कहा था कि वह इस पर सुनवाई करेगा. इस केस की सुनवाई के लिए कोर्ट ने अगले सप्ताह का समय निर्धारित किया है.