बांसडीह क्षेत्र के नरायनपुर गांव में शनिवार को शहीद बिजेन्द्र बहादुर सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में वरिष्ठ नेताओ सहित आमलोगो ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। आयोजित समारोह में सरकार के राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने शहीद बिजेन्द्र बहादुर की याद में शहीद स्मारक, गेट, सड़क व जूनियर हाई स्कूल के नामकरण का लोकार्पण किया।
मंत्री ने किया शहीद को याद:
समारोह को सम्बोधित करते हुए मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि समाज में लोग आते हैं व चले जाते हैं लेकिन शहीद बिजेन्द्र बहादुर सिंह ने अपना वह कार्य छोड़ कर गये हैं. जिसे पूरा देश गर्व के साथ याद कर रहा हैं.
देश के बहादुर सैनिको के कार्यो के बल पर ही बिजेन्द्र जैसे शहीद सैनिको के बल पर ही समाज में सभी जिन्दा हैं।
मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने शहीद बिजेन्द्र के नाम पर गांव में नया पंचायत भवन, अंत्येष्ठि स्थल, ब्यामशाला, व मैरीटार चौराहा पर शहीद के नाम पर गोलम्बर बनाकर स्व. बिजेन्द्र बहादुर चौराहा के नामकरण करने की घोषणा किया।
नेता प्रतिपक्ष ने भी दी श्रद्धांजलि:
नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि शहीद सैनिक स्व. बिजेन्द्र बहादुर गांव ही नहीं देश के गौरवान्वित करने वाले सैनिक हैं ।उन्हें नमन करता हूं।
उन्होंने गांव व परिवार के लोगो को आश्वश्त किया की वे कभी भी उनकी मदद करने के लिए तैयार रहेगें।
उन्होनें गांव के लोगो की मांग के अनुरूप सड़क, व अन्य विकास के कार्यो को कराने के लिए तैयार रहूंगा।
समारोह में कई लोगों ने की शिरकत:
समारोह में भाजपा के राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे, बांसडीह विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी केतकी सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधी बेरूआरबारी अशोक यादव, सपा विधानसभा अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख उमाशंकर पाठक, भासपा के प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह, पुनीत पाठक, गोपाल सिंह, शिक्षक संघ के नेता जितेन्द्र सिंह, कनक पाण्डेय, आदि थे।
अध्यक्षता जगरननाथ सिंह, संचालन कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।
बलिया से संवाददाता श्याम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”बलिया न्यूज़ ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]