हॉस्पिटल की लापरवाही से सामान्य बीमार युवक की मौत, मरने के बाद भी इलाज करते रहने का आरोप
भदोही स्थित “इशी हॉस्पिटल” में इलाजरत एक मरीज की मौत हो गई। आरोप है कि मरीज भाई के साथ बाइक से चलकर आया था। उसे अपेंडिक्स बताया गया। इलाज में घोर लापरवाही बरती गई, जिससे मरीज की मौत हो गई। अस्पताल पर मरीज के मौत के बाद भी इलाज करते रहने व बचने में रेफर करने का छल करने का गम्भीर आरोप भी लगा है। परिजनों ने भदोही कोतवाली में हॉस्पिटल के जिम्मेदारों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सीएमओ ने जांच के लिए डॉक्टरों की तीन सदस्यीय समिति गठित की है।
भदोही स्थित “इशी हॉस्पिटल” के चिकित्सकों व स्टॉफ पर इलाज में लापरवाही बरतने का गम्भीर आरोप लगाते हुए एक मृतक मरीज के परिजनों ने भदोही कोतवाली में तहरीर दी है। आरोप है कि हाल ही में औराई क्षेत्र के कनेहरी भगवानपुर निवासी विनय तिवारी (मरीज- 24 वर्ष) अपने छोटे भाई प्रवीण तिवारी के साथ ‘इशी हॉस्पिटल’ में इलाज हेतु बाइक पर चलकर आया था। हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने उसके पेट में अपेंडिक्स होने की जानकारी
Report:- Girish Pandey